प्यार भी, पति भी ! भरी पंचायत में विवाहिता बोली- 15-15 दिन दोनों के पास रहूंगी, फिर...

प्यार भी, पति भी ! भरी पंचायत में विवाहिता बोली- 15-15 दिन दोनों के पास रहूंगी, फिर...

UP News : उत्तर प्रदेश के रामपुर से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, एक विवाहिता का प्रेम-प्रसंग पास के ही गांव के एक युवक के साथ चल रहा है। विवाहिता एक साल में 10 बार प्रेमी के साथ भाग चुकी हैं। बार-बार हो रही परेशानी को देखते हुए महिला ने गांव में पंचायत बुलाई। पंचायत में महिला ने कहा कि वह 15 दिन पति और 15 दिन प्रेमी के साथ रहना चाहती है। भरी पंचायत में विवाहिता की डिमांड सुनकर न सिर्फ पति, बल्कि मौजूद सभी लोग सकते में आ गये।

मामला रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र और टांडा थाना क्षेत्र के दो गांवों से जुड़ा हुआ है। अजीमनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी डेढ़ पहले पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद विवाहिता को टांडा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया। एक साल पहले महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। पंचायत के बाद पति अपनी पत्नी को वापस घर ले गया।

इसके बाद एक साल में महिला प्रेमी के साथ 9 बार फरार होती रही, लेकिन आखिरी बार वह लौटकर घर नहीं आई। एक हफ्ते पहले पति ने मामले की शिकायत अजीमनगर थाने में की। इस दौरान पति ने बिना मुकदमा लिखवाए पत्नी को प्रेमी के पास से वापस लाने की मांग की थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पत्नी को बरामद कर पति को सौंप दिया। महिला एक रात पति के घर में रुकने के बाद 10वीं बार फरार हो गई।

यह भी पढ़े बेलहरी में FLN प्रशिक्षण का तीसरा बैच शुरू : नई किताबों के साथ विकसित हो रही शिक्षक और शिक्षामित्रों की समझ

पत्नी के घर से गायब होने की जानकारी होते ही पति के होश उड़ गए। इसके बाद पति ने पत्नी के प्रेमी के घर जाकर देखा तो वह वही मौजूद थी। पति ने पत्नी को बहुत समझाने की कोशिश की। कहा कि घर लौट आओ। हालांकि, पत्नी ने पति के घर लौटने की बात से मना करते हुए वापस लौटा दिया। इसके बाद मामले में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में महिला ने 15 दिन प्रेमी और 15 दिन पति के साथ रहने का प्रस्ताव रख दिया।

यह भी पढ़े बलिया पुलिस को मिली सफलता, चोरी का सामान संग दो युवक गिरफ्तार

इस प्रस्ताव को सुनते ही पंचायत में मौजूद लोगों के होश उड़ गए। पत्नी के प्रस्ताव पर पति हाथ जोड़कर खड़ा हो गया और बोला कि मुझे माफ कर दो, अब तुम अपने प्रेमी के साथ रहो। इसके बाद पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के घर छोड़कर खुद वापस अपने घर लौट आया। मौके पर मौजूद रिश्तेदार और पंचायत सदस्य भी अपने-अपने घर चले गए। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia डायट पर एकदिवसीय सेमिनार में भाषाई ज्ञान पर मंथन, छनकर सामने आई ये बात Ballia डायट पर एकदिवसीय सेमिनार में भाषाई ज्ञान पर मंथन, छनकर सामने आई ये बात
Ballia News : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित एकदिवसीय सेमिनार बहुभाषावाद का उद्घाटन करते हुए संस्थान...
26 August ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
श्रेष्ठ मानी गई हैं चतुर्थी युक्त तृतीया हरितालिका व्रत : ज्योतिषाचार्य डॉ अखिलेश उपाध्याय
बेलहरी में FLN प्रशिक्षण का तीसरा बैच शुरू : नई किताबों के साथ विकसित हो रही शिक्षक और शिक्षामित्रों की समझ
Hartalika Teej : हरतालिका तीज 26 अगस्त को, जानें व्रत से जुड़ी खास बातें
बलिया में पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी बोले - युवा शक्ति को मंच देगा 'फेफना खेल महोत्सव'
बलिया के महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम में संस्कृत संभाषण शिविर शुरू, जानिएं इसका लाभ