प्रेम विवाह से शुरू हुआ रिश्ता चकनाचूर : बेटे संग गंगा में कूदा BSF जवान, चार दिन पहले पत्नी लगाई थी छलांग

प्रेम विवाह से शुरू हुआ रिश्ता चकनाचूर : बेटे संग गंगा में कूदा BSF जवान, चार दिन पहले पत्नी लगाई थी छलांग

UP News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। नजीबाबाद की वेदविहार कॉलोनी निवासी 31 वर्षीय बीएसएफ जवान राहुल ने अपने डेढ़ वर्षीय मासूम बेटे प्रणव को गोद में लेकर मीरापुर के गंगा बैराज से छलांग लगा दी। यह घटना उस समय घटी, जब चार दिन पहले पत्नी मनीषा भी पति से नाराज होकर इसी बैराज से गंगा में कूद गई थी, जिसकी तलाश अभी तक पूरी नहीं हो पाई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राहुल ने करीब पांच वर्ष पूर्व मनीषा से प्रेम विवाह किया था। विवाह के शुरुआती दिन सुखद रहे, लेकिन धीरे-धीरे दंपत्ति के बीच विवाद बढ़ता गया। 19 अगस्त को विवाद के बाद मनीषा घर छोड़कर निकल गई और मीरापुर गंगा बैराज पहुँचकर नदी में कूद गई। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही थीं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

रविवार को राहुल भी बेटे के साथ उसी बैराज पर पहुँचा। उसने वहाँ मौजूद पुलिसकर्मी से पत्नी के बारे में जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज देखी, जिसमें मनीषा को गंगा में कूदते हुए स्पष्ट देखा गया। यह दृश्य देखने के बाद राहुल का धैर्य जवाब दे गया और उसने मासूम बेटे को गोद में लेकर नदी में छलांग लगा दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मौके पर मौजूद एनडीआरएफ के जवान तुरंत बचाव के लिए नदी में उतरे, लेकिन गंगा की तेज धार दोनों को बहा ले गई। अब तक महिला, जवान और उसके बेटे का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

यह भी पढ़े Ballia News : इसी साल शादी के बंधन में बंधी थी सरिता

इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इलाके में मातम का माहौल है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि यदि समय रहते पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को सुलझा लिया जाता, तो शायद तीनों की जान बच सकती थी। चर्चा है कि हाल ही में पति-पत्नी के बीच मनमुटाव बढ़ गया था। इसी कलह के चलते दोनों ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया।

यह भी पढ़े बलिया में भाजपा कार्यकर्ता ने अधीक्षण अभियंता को जूते से पीटा, देखें Video

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia डायट पर एकदिवसीय सेमिनार में भाषाई ज्ञान पर मंथन, छनकर सामने आई ये बात Ballia डायट पर एकदिवसीय सेमिनार में भाषाई ज्ञान पर मंथन, छनकर सामने आई ये बात
Ballia News : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित एकदिवसीय सेमिनार बहुभाषावाद का उद्घाटन करते हुए संस्थान...
26 August ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
श्रेष्ठ मानी गई हैं चतुर्थी युक्त तृतीया हरितालिका व्रत : ज्योतिषाचार्य डॉ अखिलेश उपाध्याय
बेलहरी में FLN प्रशिक्षण का तीसरा बैच शुरू : नई किताबों के साथ विकसित हो रही शिक्षक और शिक्षामित्रों की समझ
Hartalika Teej : हरतालिका तीज 26 अगस्त को, जानें व्रत से जुड़ी खास बातें
बलिया में पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी बोले - युवा शक्ति को मंच देगा 'फेफना खेल महोत्सव'
बलिया के महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम में संस्कृत संभाषण शिविर शुरू, जानिएं इसका लाभ