Ballia में कार सवार बदमाशों ने व्यापारी के घर पर चलाई दनादन तीन गोली



बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज बाजार से सटे कोटवां हॉस्पिटल मोड के पास शनिवार की रात घनश्याम केशरी के घर पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग किया। फायरिंग की आवाज से बाजार में हड़कम्प मच गया। दहशतजदा व्यापारी अपनी दुकानों का शटर बन्द करने लगे। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उधर, गोली चलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन हमलावर सुरेमनपुर की ओर फरार हो चुके थे।
व्यवसायी घनश्याम केशरी ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि रात्रि लगभग आठ बजे वह अपने घर की छत पर खड़ा थे, तभी रानीगंज बाजार की तरफ से एक कार पहुंची और विशाल सिंह तथा प्रियांशु वर्मा ने मेरे घर पर तीन राउण्ड फायरिंग की। कार ड्राइविंग सीट पर पीयूष सिंह बैठा था। गोली घर की दीवार पर लगी है। आरोप है कि फायरिंग करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी सुरेमनपुर की तरफ चले गये। व्यवसायी घनश्याम केशरी ने तहरीर में बताया है कि कुछ दिन पूर्व तालिमपुर निवासी आर्यन सिंह उर्फ कान्हा ने उन्हें धमकी दिया था कि अपना मुकदमा वापस उठा लो नहीं तो परिणाम बुरा होगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments