बलिया के लिए अच्छी खबर : रेलवे ने फिर बढ़ाई पाटलिपुत्र-बलिया-पाटलिपुत्र समेत इस ट्रेन की संचलन अवधि
On



बलिया : रेलवे प्रशासन ने दीपावली एवं छठ त्यौहार को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि में विस्तार किया है। ये गाड़ियां अपने पूर्ववत निर्धारित समय, ठहराव एवं मार्ग पर चलाई जायेगी।
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि 05297/05298 पाटलिपुत्र-बलिया-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2025 तक 61 फेरों के लिए किया गया है। इस गाड़ी में 08 मेमू कोच लगाये जायेंगे। वहीं, 03215/03216 पटना-थावे-पटना विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर, 2025 तक 61 फेरों के लिए किया गया है। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 22 एवं एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
26 Aug 2025 08:13:07
Ballia News : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित एकदिवसीय सेमिनार बहुभाषावाद का उद्घाटन करते हुए संस्थान...
Comments