Ballia News : फौजी बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकीं मां, सुसाइड कर दे दी जान



बलिया : घटनाएं तो बहुत होती हैं, लेकिन बेटे की मौत की खबर सुनकर अगर मां भी मौत के घाट उतर जाए तो आप क्या सोचेंगे। ऐसा ही मामला फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत नसीराबाद गांव से सामने आया है। बताया जा रहा है कि बेटा मनोहर पांडेय (40) बीएसएफ जवान थे। चंडीगढ़ में ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान मनोहर की मौत हो गई। इकलौते फौजी बेटे की मौत की सूचना किसी माध्यम से मां को जैसे ही मिली, वह फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस ने आम जन के सहयोग से मां के शव को जिला अस्पताल स्थित मर्चरी में रखवा दिया है। गांव सहित अपने लोग फौजी मनोहर के शव का इंतजार कर रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है फौजी मनोहर का पार्थिव शरीर शनिवार को आयेगा और एक साथ मां -बेटा का अंत्येष्टि किया जायेगा। जानकारी के अनुसार फेफना थाना के नसीराबाद निवासी मनोहर पांडेय 2008 में बीएसएफ जवान बने। 2012 में अन्नू के साथ शादी हुई।
मनोहर पांडेय की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी 1 माह और दूसरी बेटी 13 साल की है। मनोहर पांडेय जब 3 साल के थे, तब उनके पिता शारदानंद पांडेय की मौत हुई थी। मां बसंती देवी ने काफी संघर्ष कर बेटा मनोहर को बड़ा किया, जो बोर्डर सिक्यूरिटी फोर्स में देश की सेवा में उतर गए। लेकिन ब्रेन ट्यूमर का शिकार हो गए। मनोहर का पहला ऑपरेशन 2018 में हुआ था। दूसरा ऑपरेशन चंडीगढ़ में हुआ, जहां गुरूवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। बेटे की मौत से टूटी 65 वर्षीय मां दुनिया को अलविदा कर गईं।
अन्नू पर टूटा दुःखों का पहाड़
अब इस बात की चर्चा है कि अन्नू पर इतना बड़ा पहाड़ रूपी संकट अचानक आ पड़ा है, वह कैसे संभालेंगी। पूरा परिवार में कोई नहीं बचा। पति मनोहर पांडेय माता पिता के अकेला पुत्र थे, वो नहीं रहे। मां बसंती बेटा के साथ चल बसीं। मनोहर की मात्र दो नादान बेटियां है, जिसे दुनिया के बारे में कुछ पता नहीं है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments