सवालों के घेरे में Ballia की जिला क्रीड़ा समिति, जेडी आजमगढ़ ने दिए पुनर्गठन का आदेश

सवालों के घेरे में Ballia की जिला क्रीड़ा समिति, जेडी आजमगढ़ ने दिए पुनर्गठन का आदेश

बलिया : जिला विद्यालयी क्रीड़ा समिति बलिया के गठन के विवाद में एक और नया मोड़ आ गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक मण्डल आजमगढ़ ने जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया को उक्त समिति की वैधानिक बैठक कराते हुए गठन करने को कहा है। जेडी आजमगढ़ ने कहा है कि उक्त वैधानिक बैठक में क्रीड़ा समिति के गठन के दौरान गठन के संबंध में शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही निर्देशित किया है कि इस वैधानिक बैठक की तिथि एवं स्थान निर्धारित करते हुए 25 सितम्बर तक सूचना दें।

बता दें कि जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया द्वारा जिला क्रीड़ा समिति के गठन में शासन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए गठन करने की बात सामने आई थी। इसका संज्ञान लेते हुए जेडी आजमगढ़ ने समिति के पुनर्गठन के लिए 3 सितंबर को डीआईओएस बलिया को निर्देशित किया था। बावजूद इसके जनपद स्तर से कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसका संज्ञान लेते हुए जेडी ने पुनः निर्देश जारी कर दिया। बहरहाल उच्चाधिकारियों के बार बार निर्देशित किए जाने के बावजूद क्रीड़ा समिति पर डीआईओएस की चुप्पी चर्चाओं में है। आखिर नियम विरुद्ध बनी क्रीड़ा समिति को बचाने के क्या कारण हो सकते हैं।

इसके पूर्व क्रीड़ा समिति के गठन में लगे आरोपों पर जेडी आजमगढ़ ने 20 अगस्त को जनपदीय क्रीड़ा समिति के गठन की पत्रावली मांगी थी, जिसे प्रस्तुत नहीं किए जाने पर पुनर्गठन हेतु निर्देश जारी किया गया। सूत्रों का कहना है कि यदि क्रीड़ा समिति के गठन में नियमों की अनदेखी नहीं की गई होती तो गठन पत्रावली प्रस्तुत करने में कोई दिक्कत ही नहीं होती।

यह भी पढ़े बलिया के महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम में संस्कृत संभाषण शिविर शुरू, जानिएं इसका लाभ

इसी क्रम में 22 सितंबर को जारी पत्र के अनुसार तय तिथि पर होने वाली वैधानिक बैठक में मंडलीय क्रीड़ा सचिव भी उपस्थित रहेंगे। यही नहीं, गठन की सूची शिक्षा निदेशक व प्राचार्य, राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान को भी प्रेषित करने को कहा गया है। यह यक्ष प्रश्न बन गया है कि डीआईओएस बलिया आखिरकार शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश और जेडी आजमगढ़ के निर्देशों की अवहेलना करके भी अवैधानिक रूप से गठित जिला क्रीड़ा समिति को किस मन्शा से चलाना चाहते हैं ?

यह भी पढ़े Road Accident in Ballia : नीलगाय बनीं काल, युवक की दर्दनाक मौत

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

एकता का आधार चार : सहिष्णुता, भिन्नता का सम्मान, लचीलापन और... एकता का आधार चार : सहिष्णुता, भिन्नता का सम्मान, लचीलापन और...
बलिया : हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत कुँवर सिंह इण्टर कालेज बलिया में 'राष्ट्रीय एकता के परिप्रेक्ष्य में हिन्दी की भूमिका'...
Ballia News : प्राथमिक शिक्षक संघ ने सांसद नीरज शेखर को सौंपा मांग पत्र, जानिएं क्या मिला आश्वासन
मन:स्थली एजुकेशन सेंटर की छात्रा रिद्धि सिंह बनीं रेवती थानाध्यक्ष, बोली - जनसमस्याओं का निस्तारण सर्वोपरि
सवालों के घेरे में Ballia की जिला क्रीड़ा समिति, जेडी आजमगढ़ ने दिए पुनर्गठन का आदेश
Ballia News : नाबालिग लड़की से छेड़खानी युवक को पड़ी भारी
Ballia News : छात्रा शिवांगी शुक्ला एक दिन के लिए बनीं सुखपुरा थाना प्रभारी, दो शिकायतों का कराया त्वरित निस्तारण
Ballia News : 24 घंटे बाद मिला रितेश सिंह का शव, मची चीख-पुकार