सवालों के घेरे में Ballia की जिला क्रीड़ा समिति, जेडी आजमगढ़ ने दिए पुनर्गठन का आदेश



बलिया : जिला विद्यालयी क्रीड़ा समिति बलिया के गठन के विवाद में एक और नया मोड़ आ गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक मण्डल आजमगढ़ ने जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया को उक्त समिति की वैधानिक बैठक कराते हुए गठन करने को कहा है। जेडी आजमगढ़ ने कहा है कि उक्त वैधानिक बैठक में क्रीड़ा समिति के गठन के दौरान गठन के संबंध में शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही निर्देशित किया है कि इस वैधानिक बैठक की तिथि एवं स्थान निर्धारित करते हुए 25 सितम्बर तक सूचना दें।
बता दें कि जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया द्वारा जिला क्रीड़ा समिति के गठन में शासन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए गठन करने की बात सामने आई थी। इसका संज्ञान लेते हुए जेडी आजमगढ़ ने समिति के पुनर्गठन के लिए 3 सितंबर को डीआईओएस बलिया को निर्देशित किया था। बावजूद इसके जनपद स्तर से कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसका संज्ञान लेते हुए जेडी ने पुनः निर्देश जारी कर दिया। बहरहाल उच्चाधिकारियों के बार बार निर्देशित किए जाने के बावजूद क्रीड़ा समिति पर डीआईओएस की चुप्पी चर्चाओं में है। आखिर नियम विरुद्ध बनी क्रीड़ा समिति को बचाने के क्या कारण हो सकते हैं।
इसके पूर्व क्रीड़ा समिति के गठन में लगे आरोपों पर जेडी आजमगढ़ ने 20 अगस्त को जनपदीय क्रीड़ा समिति के गठन की पत्रावली मांगी थी, जिसे प्रस्तुत नहीं किए जाने पर पुनर्गठन हेतु निर्देश जारी किया गया। सूत्रों का कहना है कि यदि क्रीड़ा समिति के गठन में नियमों की अनदेखी नहीं की गई होती तो गठन पत्रावली प्रस्तुत करने में कोई दिक्कत ही नहीं होती।
इसी क्रम में 22 सितंबर को जारी पत्र के अनुसार तय तिथि पर होने वाली वैधानिक बैठक में मंडलीय क्रीड़ा सचिव भी उपस्थित रहेंगे। यही नहीं, गठन की सूची शिक्षा निदेशक व प्राचार्य, राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान को भी प्रेषित करने को कहा गया है। यह यक्ष प्रश्न बन गया है कि डीआईओएस बलिया आखिरकार शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश और जेडी आजमगढ़ के निर्देशों की अवहेलना करके भी अवैधानिक रूप से गठित जिला क्रीड़ा समिति को किस मन्शा से चलाना चाहते हैं ?
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments