निर्भय नारायण सिंह की मेहनत लाई रंग, बलिया को मिली एक और ट्रेन



बलिया : बलिया जनपद के लिए अच्छी खबर सामने आई है। रेलवे में आईआरटीएस (Indian Railway Traffic Service) अफसर निर्भय नारायण सिंह के प्रयासों से रेलवे ने 04652/04651 अमृतसर-जयनगर-अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस का बलिया में ठहराव का फ़ैसला लिया है। पहले यह ट्रेन बलिया होकर गुजरती थी, लेकिन रुकती नहीं थी। रेलवे के इस फैसले से त्योहारों के सीजन में बलिया के लोग सीधे अमृतसर, लुधियाना, जालंधर और अंबाला से जुड़ जायेंगे।
रेलवे ने जो नया शेड्यूल जारी किया है, उसके मुताबिक अमृतसर-जयनगर हमसफर एक्सप्रेस फेफना (PEP), बलिया (BUI), सहतवार (STW) तथा बुकुल्हा (BLK) स्टेशन पर रुकेगी। 21 सितंबर को ट्रेन अमृतसर से जयनगर जाते वक्त बलिया में सुबह 10:28 बजे पहुंचेगी और 23 सितंबर को जयनगर से अमृतसर जाते समय दोपहर 12:25 बजे पहुंचेगी। रेलवे का कहना है कि त्योहारों में भीड़ बढ़ जाती है, इसलिए दो मिनट का यह स्टॉप अस्थायी तौर पर किया जाएगा।

Comments