शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर मिशन शिक्षण संवाद बलिया की टीम ने अपने अनमोल रत्नों को किया सम्मानित



Ballia News : मिशन शिक्षण संवाद बलिया द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद के उत्कृष्ठ शिक्षकों को किया सम्मानित।
मिशन शिक्षण संवाद बलिया की टीम ने बेरुआरबारी के brc पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमे अपने नये शिक्षण गतिविधि से शिक्षा प्रदान करने वाले राजेश चौधरी सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय करियाहरा, प्रवीण कुमार सिंह, अश्वनी, जीतेंद्र विक्रम, को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संतोष चंद्र तिवारी SRG ने मिशन शिक्षण संवाद के कार्यो की तारीफ करते हुए कहा कि मिशन शिक्षण संवाद ने बेसिक शिक्षा के क्षेत्र मे अपने कार्यो से नई ऊर्जा प्रदान की है। छात्रों और शिक्षकों सभी को मिशन से जुड़ना चाहिए, जिससे विद्यालय में नए नए नवाचारों का प्रयोग किया जा सकें। सभा की अध्यक्षता करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ बेरुआरबारी के ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मिशन शिक्षण संवाद ने उनके विद्यालयों के छात्रों को NMMS में सफलता प्राप्त करने में बहुत योगदान प्रदान किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी बेरुआरबारी वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी को शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान हेतु साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है। सभा को ब्लॉक मंत्री संजय दुबे, प्रेम गुप्ता ARP, श्वेता सिंह, व्यास मुनि यादव ने संबोधित किया। संचालन मिशन के संयोजक अजीत कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर मिशन शिक्षण संवाद बलिया की प्रीति गुप्ता, सोनम, सौरभ राय, दीपक सिंह, शैलेन्द्र यादव, अरविंद शुक्ला, डॉ सत्य कुमार सिंह, गौरव कुमार सिंह, अंकित पांडे, तमन्ना केसर, श्वेता वर्मा, अन्नू, पुष्पा सिंह सहित मिशन शिक्षण संवाद बलिया से जुड़े सैकड़ों शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

Comments