6 नई बसों को रवाना कर परिवहनमंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया को लेकर किया बड़ा ऐलान, बोले...

6 नई बसों को रवाना कर परिवहनमंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया को लेकर किया बड़ा ऐलान, बोले...

बलिया : पूरे देश में महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश सरकारी बसों के मामले में दूसरे नंबर पर है। उत्तर प्रदेश का परिवहन निगम जल्द 25 हजार बसों के बेड़े से सुसज्जित होगा। यह बातें प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सोमवार को जीराबस्ती स्थित कार्यशाला में 6 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय कही। यह बसें बलिया-बक्सर, मांझी घाट, मऊ आदि जगहों पर जाएंगी। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम के इतिहास में पहली बार 2016 से 2025 तक के मृतक आश्रित 1165 लोगों को नौकरी देने का काम किया गया है।

परिवहन निगम 9500 नयी बसें खरीद रहा है। कहा कि बलिया बस सेवा के मामले में अव्वल बनेगा। जिले के अंतिम गांव तक को बस सेवा से जोड़ा जाएगा। बैरिया में अंतर्राज्जीय बस अड्डा के लिए 20 बीघा जमीन मिली है जिस पर जल्द कार्य शुरू होगा। उजियार व रसड़ा में भव्य बस अड्डा बनेगा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक हजार इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जा रहीं हैं।   इस कार्यशाला के सुंदरीकरण व इसके विकास के लिए 7 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

कहा कि परिवहन निगम के कर्मचारी संकट के साथी हैं। कोरोना में इनका अभूतपूर्व योगदान रहा। कुंभ में इनकी सेवा से प्रसन्न होकर मुख्यमंत्री ने इन लोगों को सम्मानित किया था। रक्षाबंधन में बसों में तीन दिन तक छूट थी जिसमें 80 हजार महिलाओं व उनके परिजनों ने मुफ्त यात्रा किया। कार्यक्रम में निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक, पूर्व विधायक भगवान पाठक, नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, दुबहड़ अध्यक्ष रिंकू दुबे, हनुमानगंज अध्यक्ष विश्वजीत तिवारी, अनिल पांडेय, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, हर्ष सिंह आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़े इंटरडिसीप्लिनरी और मल्टीडिसीप्लिनरी समझ को लागू करने के संकल्प के साथ बलिया नगर में FLN प्रशिक्षण संपन्न

बलिया में भी चलेंगी डबल डेकर बसें 
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया में भी जल्द इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। इसके लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इसके अलावा निगम डबल डेकर बसें भी खरीद रहा है जिसमें से बलिया के लिए भी आएंगी। आज बसों में जीपीएस व पैनिक बटन भी लगाया गया है। अभी दो दिन पहले एक घटना हुई जिसमें चार लोग बस के अंदर बीयर पी रहे थे। इसमें किसी यात्री ने पैनिक बटन दबा दिया जिसके बाद उन्हें आकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  कहा आने वाले समय में परिवहन निगम पूरे देश में टाप पर होगा।

यह भी पढ़े बलिया में बड़ी संख्या में शिक्षकों और बच्चों ने लिया पंच प्रण

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में बड़ी संख्या में शिक्षकों और बच्चों ने लिया पंच प्रण बलिया में बड़ी संख्या में शिक्षकों और बच्चों ने लिया पंच प्रण
Ballia News : अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के निर्देश एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बलिया के तत्वावधान में जनपद के समस्त...
Ballia News : पुरेश्वर नाथ शिव मंदिर में हुआ सामूहिक रूद्राभिषेक 
6 नई बसों को रवाना कर परिवहनमंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया को लेकर किया बड़ा ऐलान, बोले...
JNCU BALLIA में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का शुभारंभ
Ballia News : पति, देवर और देवरानी पर FIR
Ballia में इस नारे के साथ जनजाति प्रमाण-पत्र जारी करने की मांग को लेकर आगसा का प्रदर्शन
बलिया में बाढ़ का पानी बना काल, डूबने से युवक की मौत