सात साल की मासूम बच्ची पर खूंखार कुत्तों का अटैक, दिल थामकर देखें Video



UP News : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद से दिल को झकझोर देने वाला Video सामने आया है, जिसे देखना आसान नहीं है। यहां आवारा कुत्तों के झुंड ने घर के बाहर खेल रही सात वर्ष की मासूम बच्ची को बुरी तरह जख्मी कर दिया। बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोला और जमीन पर गिराकर सिर से लेकर पांव तक नोंच डाला। बच्ची की चीख सुनकर पहुंचे कुछ लड़कों ने कुत्तों को बमुश्किल भगाया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मथुरा के तेहरा गांव निवासी उमेश चौधरी की सात वर्षीय बेटी सृष्टि बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते-खेलते वह थोड़ी दूर चली गई। वहां मौजूद आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया। बच्ची घर की तरफ भागी, लेकिन पहुंचने से पहले ही कुत्तों ने उसे जमीन पर गिरा लिया। एक कुत्ते ने सिर तो दो कुत्तों ने पैरों पर काटना शुरू किया। कुत्तों के हमले से बच्ची के शरीर पर कई जगह गहरे घाव हो गए। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के युवक डंडे लेकर दौड़े और कुत्तों को बड़ी मुश्किल से भगाया। चिकित्सक बच्ची के उपचार में जुटे हैं। पीड़ित पिता ने कहा कि इससे पहले भी कई बार आवारा कुत्ते राहगीरों, बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर चुके हैं।
https://twitter.com/SinghDeepakUP/status/1961173369996677543?t=GGSbVrpnxImSyaCMtMny8A&s=19

Comments