बलिया में व्रती महिला की उजड़ गई 'दुनिया'

बलिया में व्रती महिला की उजड़ गई 'दुनिया'

बलिया : पत्नी ने अखण्ड सुहाग के लिए तीज व्रत रखा था, पर विधाता को कुछ और ही मंजूर था। व्रती पत्नी को जैसे ही पता चला कि उसकी दुनिया उजड़ गई, वह अवाक रह गई। मानो उसे काठ मार गया हो। उधर, घर-परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के सभी का रोते-रोते बुरा हाल है। हृदय को झकझोर देने वाली यह घटना मनियर थाना क्षेत्र के मनियर कस्बे की है।

मंगलवार की रात मनियर परशुराम स्थान के पीछे बहेरा नाले में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के डकिनगंज निवासी दीनानाथ राजभर (36) के रूप में हुई।दीनानाथ मनियर के कम्युनिस्ट मोहल्ला स्थित अपनी ससुराल आए थे और परशुराम स्थान के पीछे पुलिया पर बैठे थे। इसी दौरान वह नाले में गिर गए। कुछ युवकों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात जाल तथा नाव की मदद से दीनानाथ को अचेतावस्था में बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना में सबसे दुखद बात यह है कि दीनानाथ की पत्नी पूनम देवी ने पति की लंबी आयु के लिए तीज व्रत रखा था। थाना प्रभारी कौशल कुमार पाठक ने बताया कि पूनम देवी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े बलिया और गाजीपुर को रेलवे ने दी खुशी, बढ़ गई इस ट्रेन की संचलन अवधि

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े 27 August ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें बुधवार का राशिफल

Tags:

Post Comments

Comments