Ballia News : बाइक से घर लौट रहा था विशाल
On



Ballia : बांसडीह-बलिया मार्ग पर स्थित टकरसन गांव के पास मंगलवार की देर शाम खड़ी ट्रक में बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बांसडीह रोड थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधर, घटना के बाद परिवार में करुण-क्रंदन व चीत्कार मचा है।
सहतवार कस्बा के अजय सोनी का 22 वर्षीय पुत्र विशाल बलिया शहर से बाइक से देर शाम घर लौट रहा था। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के टकरसन गांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में विशाल की बाइक टकरा गयी। सिर में गंभीर चोट लगने से विशाल की ऑन द स्पॉट मौत हो गयी। देर रात जिला अस्पताल पंहुचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
27 Aug 2025 23:29:42
बलिया : पत्नी ने अखण्ड सुहाग के लिए तीज व्रत रखा था, पर विधाता को कुछ और ही मंजूर था।...
Comments