जनपदीय जूनियर वॉलीबाल चैंपियनशिप : सनबीम बलिया और नरहीं में होगा खिताबी मुकाबला



बलिया : जनपदीय जूनियर वॉलीबाल चैंपियनशिप के बालक वर्ग की प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल अगरसंडा, स्टेडियम, नरही व सोहांव की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं बालिका वर्ग का खिताबी मुकाबला सनबीम स्कूल अगरसंडा और नरही के मध्य खेला जाएगा। इसके पूर्व बुधवार को जिला वॉलीबाल एसोसिएशन बलिया के तत्वावधान में सनबीम स्कूल अगरसंडा पर आयोजित जनपदीय जूनियर वॉलीबाल चैंपियनशिप का उद्घाटन एडीएम (वित्त) त्रिभुवन में किया। विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव रहे।
प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में होराइजन स्कूल, गड़वार ने जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव को 25-21, 25-16 से पराजित किया। बालक वर्ग के अन्य मुकाबलों में सनबीम स्कूल अगरसंडा ने रुद्रा सनबीम, सुखपुरा को 25-13, 25-14, प्राथमिक विद्यालय नरही नं एक ने दुबहड़ को 25-17, 25-16 सेमुशी विद्यापीठ ने ज्ञानपीठिका को 25-14, 25-18 सोहांव ने बलिया स्पोर्ट्स सेंटर को 25-19, 25-21, दोकटी ने स्टेडियम बी को 25-17, 18-25, 23-25 से पराजित किया।
बालिका वर्ग के मुकाबलों में सनबीम स्कूल अगरसंडा ने बेहद रोमांचक मुकाबले में स्टेडियम को 25-18, 21-25, 22-25 से पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया। बालिका वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में नरही ने ज्ञानपीठिका को 25-10, 25-11 से पराजित किया। निर्णायक की भूमिका सच्चिदानंद राय, पंकज सिंह, राम कुमार यादव, सर्वेश राय, पवन पांडे, अजितेश सिंह, विनय यादव व आशीष यादव ने निभाई।
सनबीम स्कूल अगरसंडा के निदेशक व जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह एवं प्रधानाचार्य अर्पिता सिंह ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस दौरान जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय, डॉ गिरिजेश पांडे, सुरजीत बहादुर सिंह, रमन श्रीवास्तव, संतोष चतुर्वेदी, अम्बरीष तिवारी, कमलेश सिंह, पंकज सिंह, विनय राय, अनूप राय, मिथिलेश सिंह, कमल यादव, संजीव सिंह, तरुण सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

Comments