In Photo : प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार को मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार, बलिया में चहुंओर खुशी



Ballia News : बेसिक शिक्षा विभाग ने इस वर्ष के राज्य अध्यापक पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। प्रदेश भर से कुल 66 शिक्षकों का चयन किया गया है, जिसमें बलिया से एक मात्र शिक्षक बृजेश कुमार भी शामिल है। उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित इन शिक्षकों को समारोह में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। बलिया के शिक्षक बृजेश कुमार के चयन से चहुंओर खुशी की लहर है।
शिक्षा क्षेत्र पंदह के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय उससा पर बतौर प्रधानाध्यापक तैनात बृजेश कुमार मूल रूप से पूर ग्राम पंचायत के जगदरा के रहने वाले है। सिपाही प्रसाद के पुत्र बृजेश कुमार ने 10 फरवरी 2009 को बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक की नौकरी शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के प्रावि संसार टोला से शुरू की। बलिया से इलाहाबाद तक शिक्षा ग्रहण करने वाले बृजेश सदैव छात्रों के लिए समर्पित रहते है। वर्ष 2011 में प्रमोशन प्राप्त कर बृजेश शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्राथमिक विद्यालय उससा में प्रधानाध्यापक बनें।
कर्तव्य के प्रति सदैव सचेत रहने वाले बृजेश ने जब प्राथमिक विद्यालय उससा में जॉइन किया, तब छात्र संख्या महज 26 थी। प्रधानाध्यापक बृजेश ने गांव में जनसम्पर्क कर अभिभावकों से बात चीत शुरू की। उन्हें भरोसा दिलाया कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी। इसमें प्रधानाध्यापक बृजेश को सफलता भी मिली और नामांकन बढ़ना शुरू हो गया। नित नये नवाचार के साथ विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बनाने में जुटे बृजेश शाम को अभिभावकों से जनसम्पर्क कर फीडबैक लेने के साथ ही सप्ताह में उनकी बैठक करने लगे।
वर्तमान में विद्यालय में 359 बच्चे पंजीकृत है। बृजेश ने अपने विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उनके प्रयासों से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 80 प्रतिशत से अधिक रहती है। विद्यार्थियों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हुआ है। विद्यालय का संचालन स्वच्छता के साथ होता है। नियमित रूप से बच्चों को प्रेरित किया जाता है। राज्य स्तरीय चयन समिति ने बृजेश कुमार को राज्य पुरस्कार के लिए चयनित किया है। उनके चयन पर बीएसए मनीष कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार गुप्ता व जनपद प्रथम नवाचारी शिक्षक उमेश सिंह, मिशन शिक्षण संवाद के अजीत कुमार सिंह, उपेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।

Comments