बालिका में नरही और बालक वर्ग में सोहांव बना बलिया का वॉलीबाल चैंपियन



बलिया : जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में सनबीम स्कूल, अगरसंडा पर आयोजित जिला वॉलीबाल चैंपियनशिप पर बालिका वर्ग में नरही व बालक वर्ग में सोहांव की टीम ने कब्जा जमाया। बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड बालिका वर्ग में सनबीम स्कूल की रितिका सिंह व बालक वर्ग में नरही के आशीष राय को मिला। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल श्रीवास्तव व रमन श्रीवास्तव रहे।
इसके पूर्व बृहस्पतिवार को खेले गए बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में स्टेडियम ने नरही को 25-21, 23-25, 25-22 से व दूसरे सेमीफाइनल में सोहांव ने सनबीम स्कूल को 25-21, 25-19 से पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया। फाइनल मुकाबले में सोहांव ने स्टेडियम को 25-19, 25-21 से पराजित किया। सनबीम स्कूल अगरसंडा और नरही को संयुक्त तृतीय पुरस्कार मिला। वहीं बालिका वर्ग में बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में सनबीम स्कूल अगरसंडा को प्राथमिक विद्यालय नरही नं एक की टीम ने 25-23, 26-24 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं स्टेडियम की बालिका टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया।
निर्णायक की भूमिका सच्चिदानंद राय, पंकज सिंह, राम कुमार यादव, सर्वेश राय, अजितेश सिंह, विनय यादव, मृत्युंजय पाठक, आशीष यादव व मनीष यादव ने निभाई। जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली सत्र की अन्य खेल प्रतियोगिताओं पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन एडमिन संतोष चतुर्वेदी व संचालन इफरा वाहिद व अर्पिता यादव ने किया। इस दौरान तरुण सक्सेना, मनोज पांडे, मिथिलेश सिंह, कमल यादव, राजेश विक्रम सिंह, निखिल सिंह, राजेश सिंह, प्रीति गुप्ता, प्रिया, बबिता आदि उपस्थित रहे।

Comments