इन स्कूलों में छात्र उपस्थिति कम मिलने पर बलिया BSA ने जताई नाराजगी, प्रधानाध्यापक समेत सभी शैक्षिक स्टाफ पर कार्रवाई के संकेत



Ballia News : मिड डे मील योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर विद्यालयों में छात्र उपस्थिति कम पाये जाने पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने सम्बंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया किया है। बीएसए ने स्पष्ट किया है मुख्यमंत्री डेश बोर्ड पर जनपद की रैंक प्रभावित होती है, तो सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत ममस्त शैक्षिक स्टाफ को दोषी मानते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी। वहीं, अपने शिक्षा क्षेत्र में शिथिल मानिटरिंग का दोषी मानते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रवष्टि दी जायेगी।
बीएसए ने कहा है कि अधोहस्ताक्षरी द्वारा समीक्षा के दौरान संज्ञान में आया है कि जनपद में 01 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025 के मध्य प्रेरणा पोर्टल पर छात्र उपस्थिति मात्र 73.42% पायी गयी है। जबकि सीएम डैश बोर्ड पर जनपद की उपस्थिति 80% से कम आने पर जनपद माह जुलाई 2025 में "सी" रैंक प्राप्त होने के कारण मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी है। विद्यालयों में छात्र उपस्थिति 80% से अधिक किये जाने हेतु आपको प्रतिदिन की छात्र उपस्थिति की रिपोर्ट जिला समन्वयक (MDM) एवं स्वयं भी विभागीय ग्रुप में प्रेषित किये जाने के पश्चात भी छात्र उपस्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है, जो खेदजनक है।

Comments