बलिया के युवक ने बेंगलुरु में मौत को लगाया गले, सामने आ रही ये बात



बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव निवासी सत्येंद्र कुमार ने बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली। वह बेंगलुरु में पेंटिंग का काम करता था। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र की शादी 23 जून को सिकंदरपुर इलाके की एक युवती से तय हुई थी। बाद में उसे पता चला कि उसकी होने वाली पत्नी का किसी और से प्रेम संबंध है। युवती ने फोन पर शादी से मना कर दिया।
इस घटना से सत्येंद्र मानसिक तनाव में आ गया। बुधवार की शाम को आत्महत्या से पहले सत्येंद्र ने अपनी मां से फोन पर बात की। उसने कहा कि वह शादी नहीं करेगा। इसके कुछ घंटों बाद उसने अपने कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी। सत्येंद्र के पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव के प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव ने बेंगलुरु पुलिस से संपर्क किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया जाएगा।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments