बलिया में दो रुपये के लिए मनबढ़ युवकों ने होटल संचालक पर चला दी गोली, Video वायरल



बलिया : महज दो रुपये के लिए लाइन होटल के संचालक को मनबढ़ बदमाशों ने सिर्फ मारा-पीटा, बल्कि फायर भी कर दिया। हालांकि, संचालक बाल-बाल बचा गया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस अरोपित पर कार्रवाई कर रही है। पीड़ित ने बैरिया थाने में तहरीर दी है।
बताया जा रहा है कि बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चांददियर चौकी अंतर्गत मांझी घाट स्थित एनएच- 31 के किनारे लाइन होटल पर सोमवार की तड़के पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई। अज्ञात युवकों ने होटल संचालक दिवाकर सिंह पर हमला बोल दिया। होटल संचालक का आरोप है कि विवाद के दौरान हमलावरों ने मारपीट की और जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की। गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का पूरा जायजा लिया।
पीड़ित दिवाकर सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि आरोपितों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच गंभीरता से कर रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments