बलिया में बाढ़ का पानी बना काल, डूबने से युवक की मौत



बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के बाजिदपुर बीएसटीसी बंधा स्थित गंगा के बाढ के पानी में गाय चरा रहे पशुपालक की डूबने से मौत हो गई। इस घटना से युवक के घर परिवार में कोहराम मच गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि अभिषेक कुमार यादव (18) पुत्र धनजी यादव (निवासी दलनछपरा थाना दोकटी) बीएसटी बंधा के किनारे बाजिदपुर ढाला के पास अपनी गाय चरा रहा था। उसकी गाय बाढ़ के पानी में जाने लगी, जिसे रोकने के लिए वह ढाले पर गया तो उसका पैर फिसल गया और गंगा की बाढ़ के गहरे पानी में डूबने लगा। आस-पास के मवेशी चरा रहे लोग उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन सफलता नहीं मिली। लोगों ने उसे बाढ़ के पानी से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष दोकटी अनुपम जायसवाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments