Ballia News : पुरेश्वर नाथ शिव मंदिर में हुआ सामूहिक रूद्राभिषेक



बलिया : बांसडीह क्षेत्र के ऐतिहासिक पुरेश्वर नाथ शिव मंदिर पूरा में सोमवार को श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सामूहिक रूद्राभिषेक का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और भगवान शिव का जलाभिषेक कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
रूद्राभिषेक का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ, जिसमें पुरोहितों के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक पूजन-अर्चन किया। मंदिर परिसर में ॐ नमः शिवाय की गूंज सुनाई देती रही, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। आचार्यगण राममूर्ति, हरीश चौबे, रवि प्रकाश तिवारी, बृजेश तिवारी, अंकित पाठक ने विधिवत पूजा पाठ कराया। कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र दूबे ने बताया कि यह आयोजन भादो मास में प्रतिवर्ष किया जाता हैं।
पूरे आयोजन के दौरान स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था प्रबंध किया गया था। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की भी किया गया । इस दौरान नरेंद्र दूबे, हरे कृष्ण सिंह, शिवजी पाठक, लल्लू सिंह, महेंद्र पाण्डेय, श्री प्रकाश मिश्र, अमरजीत सिंह, दिलीप यादव, संजय सिंह, विनोद सिंह, राजेश पाण्डेय, कमलेश सिंह आदि थे।

Comments