बलिया में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला



Ballia News : तहसील स्थित न्यायालय जा रहे रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पुरा मनियार तिवारीपुर निवासी अधिवक्ता विश्वपति त्रिपाठी (29) को गांव के पास ही कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल अधिवक्ता को आनन-फानन में सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अधिवक्ता ने पांच नामजद और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
अधिवक्ता ने बताया है कि वह घर से अपने पत्रावलियों को लेकर न्यायालय आ रहे थे, तभी गांव के पास शंकरजी के शिवाले के पास कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। आरोप है कि एक ने उनके सिर पर कट्टा सटा कर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। उनकी पत्रावलियां, बाइक की चाबी, डायरी, पीपीएफ पासबुक और दस हजार रुपए नगदी लेकर चले गए।
उधर, घटना से आक्रोशित अधिवक्ता बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट रसड़ा के अधिवक्ताओं ने एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम चौबे की अध्यक्षता में बैठक कर पुलिस प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। सर्वसम्मति से घटना की तत्काल सूचना बार काउंसिल उत्तर प्रदेश को प्रेषित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। हमले के विरोध में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस प्रशासन समय रहते अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किया तो अधिवक्ता चुप नहीं बैठेंगे। बैठक में अधिवक्ता कमलेश तिवारी, अशोक सिंह, इंद्रजीत तिवारी, अखिलेश सिंह, डॉ. माधवेश तिवारी, दीपक दूबे, बृजकेश पाल, अखिलेश चौहान, बलवंत चौहान, सत्यानंद सिंह, आनंद तिवारी, अजीत चौहान आदि मौजूद थे। संचालन बृजबिहारी सिंह ने किया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments