2 अक्टूबर से 9 फेरों के लिए चलेगी यह विशेष ट्रेन, बलिया के इस स्टेशन पर होगा ठहराव



वाराणसी : त्योहारों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए 05301/05302 मऊ जं-अम्बाला कैंट-मऊ जं. वाया गोरखपुर साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन मऊ जं.से 02 अक्टूबर 2025 से 27 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार तथा अम्बाला कैंट से 03 अक्टूबर 2025 से 28 नवम्बर , 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 09 फेरों के लिये किया जायेगा।
05301 मऊ जं-अम्बाला कैंट त्योहार विशेष गाड़ी 02 अक्टूबर 2025 से 27 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को मऊ जं. से 04.00 बजे प्रस्थान कर बेलथरा रोड से 04.44 बजे, भटनी से 05.22 बजे, देवरिया सदर से 05.47 बजे, गोरखपुर से 07.00 बजे, खलीलाबाद से 07.37 बजे, बस्ती से 08.10 बजे, मनकापुर से 09.00 बजे, गोंडा से 09.35 बजे, बुढ़वल से 10.37 बजे, सीतापुर से 12.23 बजे, बरेली से 15.37 बजे, मुरादाबाद से 17.22 बजे, गाज़ियाबाद से 19.37 बजे, दिल्ली से 20.30 बजे, सोनीपत से 21.14 बजे तथा पानीपत जं. से 22.07 बजे छूटकर दूसरे दिन अम्बाला कैंट 00.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 05302 अम्बाला कैंट-मऊ जं. त्योहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी 03 अक्टूबर 2025 से 28 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को अम्बाला कैंट से 01.40 बजे प्रस्थान कर पानीपत जं. से 03.07 बजे, सोनीपत से 03.42 बजे, दिल्ली से 05.10 बजे, गाज़ियाबाद से 06.07 बजे, मुरादाबाद से 08.30 बजे, बरेली से 09.42 बजे, सीतापुर से 13.00 बजे, बुढ़वल से 14.52 बजे, गोंडा से 16.00 बजे, मनकापुर से 16.20 बजे, बस्ती से 17.17 बजे, खलीलाबाद से 17.47 बजे, गोरखपुर से 19.00 बजे, देवरिया सदर से 20.05 बजे, भटनी से 20.34 बजे तथा बेलथरा रोड से 21.17 बजे छूटकर मऊ जं. 22.00 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Comments