JNCU BALLIA में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का शुभारंभ



बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो . संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के आयोजन का शुभारंभ सोमवार को सेल्फी प्वाइंट मेकिंग प्रोग्राम के साथ हुआ। गृह विज्ञान विभाग की दोनों शाखाओं मानव विकास तथा आहार एवं पोषण के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने इसमेंभाग लिया और सुंदर एवं सूचनापूर्ण हस्त निर्मित सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया।
विश्विद्यालय की निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा, कुलानुशासक डॉ. प्रियंका सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अजय कुमार चौबे, डॉ. विनीत सिंह ने कार्यकम के आयोजन में पूर्ण सहयोग देते हुए आहार एवं पोषण के महत्व को अपने- अपने शब्दों में छात्राओं को बताया। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. संध्या एवं डॉ. तृप्ति तिवारी, डॉ. सौम्या तिवारी तथा विभाग प्रभारी डॉ. रंजना मल्ल के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। डॉ. स्मिता, डॉ. विवेक यादव, डॉ. रूबी, डॉ. प्रवीण, डॉ. संदीप, डॉ. सरिता आदि प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comments