Ballia में इस नारे के साथ जनजाति प्रमाण-पत्र जारी करने की मांग को लेकर आगसा का प्रदर्शन



बलिया : 'पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती आयी है गोंड-खरवार जनजाति प्रमाण-पत्र तत्काल जारी करो' नारे के साथ ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के नेतृत्व में सोमवार को बलिया सदर मॉडल तहसील पर जनजाति गोंड, खरवार समुदाय के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन कर तत्काल जाति प्रमाण पत्र जारी करने का अनुरोध किया गया।
युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव सुरेश शाह ने कहा कि बलिया सदर तहसील से अब तक मात्र 11 ही गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी हुआ है। सैकड़ों आवेदन लंबित है। पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 है, जिसमें अनुसूचित जनजाति के लिए 84 सीटें आरक्षित हैं। यदि समय रहते जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ तो अनेकों जनजाति गोंड, खरवार समुदाय के लोग आवेदन करने से वंचित हो जायेंगे। जैसे जैसे पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती आवेदन अंतिम तिथि नजदीक आती जा रही है, गोंड-खरवार छात्र नौजवानों में बेचैनी बढ़ती जा रही है।
सैकड़ों की संख्या में नौजवानों की भीड़ तहसीलों पर उमड़ रही है। इस दौरान कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ पूर्व महामंत्री रंजीत गोंड निहाल ने कहा कि जितने भी आवेदन तहसीलों में जमा हैं, उसे तत्काल जारी किया जाय नहीं तो आंदोलन के अगले क्रम में सामूहिक आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया जायेगा। राकेश गोंड, मनोज शाह, सुरेश शाह, संजय गोंड, मुन्नी गोंड, हरिहर गोंड, प्रदीप गोंड, अनामिका गोंड, कृष्णकांत गोंड, अरविन्द गोंड, सुनील गोंड, नीरज गोंड, संदीप गोंड, सूरज गोंड, बिट्टू गोंड, सुदेश कुमार मंडावी, कन्हैया गोंड, शिवशंकर गोंड, बच्चालाल गोंड, हरिशंकर गोंड, घुरुल गोंड इत्यादि रहे।

Comments