सेवानिवृत्ति के बाद भी अनुशासित रहने में मदद करती हैं शैक्षणिक स्मृतियां : ओपी राय



बलिया : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार पर मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारियों, राज्य संदर्भ दाता समूह के सदस्यों, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन्स एवं डाइट मेंटर्स की अगस्त 2025 की मासिक समीक्षा बैठक संस्थान के उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य शिवम पांडे की अध्यक्षता में हुई। इसी बीच, संस्थान के पूर्व उप शिक्षा निदेशक/ बलिया के पूर्व बीएसए डॉक्टर ओपी राय भी पहुंचे और बैठक से खुद को जोड़ते हुए अपना अनुभव साझा किये।
पूर्व उप शिक्षा निदेशक ने आह्वान किया कि हम सभी का आपस में समन्वय स्थापित करते हुए एक ही उद्देश्य होना चाहिए कि परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए। बैठक में पहुंचे विभिन्न जनपदों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, एडी बेसिक, डीडीआर तथा जेडी एजुकेशन पद से सेवा निवृत चंद्रजीत सिंह यादव (वाराणसी परिक्षेत्र से स्नातक एमएलसी पद उम्मीदवार) ने उपस्थित अधिकारियों एवं शिक्षकों से आह्वान किया गया कि शिक्षक एमएलसी यदि शिक्षा विभाग से हो तो शिक्षक हितों की अधिक रक्षा हो सकेगी।
उन्होंने एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में लागू किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि एक देश एक पाठ्यक्रम से राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना का उदय होगा। प्राचार्य शिवम पांडे ने कहा कि मासिक समीक्षा बैठक तथा गतिमान आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण की गुणवत्ता की बिंदुवार समीक्षा से यह स्पष्ट हो गया है कि हम सभी द्वारा प्रत्येक शिक्षक को नवीन अवधारणाओं से परिचित कराने हेतु धरातल पर प्रयास किया जा रहा है।
बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार, अनूप त्रिपाठी, अनूप गुप्ता, पवन सिंह, पंकज सिंह, सुरेंद्र यादव तथा अन्य ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। जबकि डायट प्रवक्ता देवेंद्र कुमार सिंह, राम प्रकाश, जानू राम मृत्युंजय सिंह,किरन सिंह, राम यश योगी, डा रवि रंजन खरे, डा अशफाक, राज्य संदर्भदाता समूह के सदस्य आशुतोष कुमार सिंह तोमर, संतोष चंद्र तिवारी, चित्रलेखा सिंह तथा एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ब्रजेश बिहारी सिंह, लालजी यादव, अखिलेश सिंह, विनय कुमार वीणा, इंद्रजीत यादव, संजीव मौर्य, आशुतोष कुमार सिंह, पवन कुमार शर्मा आदि ने अपने शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बिंदुवार रिपोर्ट पेश की। डायट प्रवक्ता डॉ जितेंद्र गुप्ता एवं पूर्व एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ शशि भूषण मिश्र ने मासिक समीक्षा बैठक का संचालन किया।

Comments