Ballia में पूर्व सैनिकों ने कुछ यूं दी संगठन के संरक्षक कामता प्रसाद सिंह को अंतिम विदाई, देखें Video



बलिया : दुबहर निवासी पूर्व सैनिक कामता प्रसाद सिंह ने वाराणसी के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। 1984 में थल सेना से सेवा निवृत्त के उपरांत यूनियन बैंक में 16 वर्ष सेवा देने के बाद दुबहर पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक के रूप में समाज की सेवा में जुटे कामता प्रसाद सिंह पूर्व सैनिकों के गार्जियन के रूप में ख्यातिलब्ध थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही जिले के पूर्व सैनिकों में शोक की लहर छा गई। उनके आवास पर सैकड़ों पूर्व सैनिकों का तांता लग गया।
मंगलवार को दुबहर महाबीर मंदिर के प्रांगण में सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने सैन्य परंपरा के अनुसार रिथ परेड व मौन देकर दिवंगत कामता प्रसाद सिंह को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि व अंतिम विदाई दी। इस मौके पर प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, प्रदेश नेतृत्व रमेश सिंह गुड्डू, अनिल सिंह, नवल वेटरन प्रदेश नेतृत्व रजनीश कुमार चौबे, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज दूबे, अंगद सिंह, अरुणेश पाठक, हरीन्द्र पाण्डेय, डीएन पाण्डेय, नित्यानंद ठाकुर, राजकिशोर सिंह, महेश प्रसाद, पशुपतिनाथ सिंह, गिरिजा शंकर पाण्डेय, पारस नाथ यादव, कैप्टन आरके राय, राम कुमार यादव, कैप्टन लखन लाल यादव, विजय शंकर पाण्डेय, हरीश पाण्डेय, हरेंद्र पाण्डेय, दुधनाथ राम, .आरएन वर्मा, अर्जुन यादव, राजेश्वर सिंह, सुभाष सिंह, हीरालाल यादव, रघुनाथ कन्नोजिया, बिशेश्वर पाण्डेय, गोपाल सिंह, टुनटुन दूबे, शिवशंकर प्रसाद, उदय नारायण, मुनिलाल राम, कैप्टन आरवी पटेल, सत्यनारायण सिंह, केडी पाठक पंदह, कन्हैया शर्मा, रविन्द्र सिंह, कैप्टन ददन यादव आदि सैकड़ों पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Comments