महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम् के बटुकों ने निकाला वेद संस्कृत शोभा यात्रा



बलिया : महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम, हुकुम छपरा (गंगापुर) के बटुकों द्वारा गुरुवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। वैदिक परंपराओं के संवर्धन और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित इस शोभा यात्रा में बटुक, आचार्यगण और श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
शोभा यात्रा की शुरुआत गुरुकुल परिसर से वैदिक मंत्रोच्चार और वैदिक ध्वज पूजन के साथ की गई। छात्र पारंपरिक वेशभूषा धोती, उपवीत, तिलक में सुसज्जित होकर वेद-मंत्रों का उच्चारण करते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुज़रे। गुरुकुल के आचार्य संस्थापक पं. मोहित पाठक जी ने बताया कि इस शोभा यात्रा का उद्देश्य युवा पीढ़ी को वैदिक शिक्षा, संस्कृति एवं संस्कारों से जोड़ना है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी भारतीय परंपरा और मूल्यों को संजोए रखें।
कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक एकता का संदेश देते हैं। कार्यक्रम का समापन गुरुकुल प्रांगण में प्रसाद वितरण के साथ हुआ। क्षेत्रीय प्रबुद्ध जनों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से क्षेत्र में धर्म, संस्कृति और शिक्षा का समन्वय स्थापित होता है। इस अवसर पर वेदाध्यापक शौनक द्विवेदी संस्कृत संभाषण शिविर चला रहे प्रशिक्षक रणविजय प्रताप तिवारी जी उपस्थित रहे।

Comments