अचानक सदर तहसील पहुंचे बलिया DM, वासीलवाकी नसीब कक्ष सील



बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को तहसील सदर स्थित कोर्ट कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वादों के रजिस्टर की जांच करते हुए उन्होंने रजिस्टार कार्यालय से प्राप्त फाइलों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अलमारियों एवं कंप्यूटर पर जमी धूल-मिट्टी देखकर उन्होंने तहसीलदार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि साफ-सफाई में लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने कार्यालय की व्यवस्था तत्काल सुधारने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वासीलवाकी नसीब कक्ष का भी निरीक्षण किया। वहां फाइलों का रख-रखाव बेहद अव्यवस्थित पाया गया। खिड़कियों में शीशे न लगे होने और सीसीटीवी कैमरा न लगाए जाने पर गंभीर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कक्ष को तत्काल सील किए और वहां एक होमगार्ड की तैनाती कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि तीन माह पूर्व ही तहसीलदार को फाइलों के सुव्यवस्थित रख-रखाव एवं सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के बावजूद कार्यवाही न होने पर उन्होंने तहसीलदार को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यवाही करने के लिए चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान एडीएम अनिल कुमार गुप्ता, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, एसडीएम सदर तिमराज सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments