Road Accident में घायल सनबीम बलिया के सेक्रेटरी की मौत, स्वास्थ्य विभाग में चीफ फार्मासिस्ट थे अरुण सिंह



Ballia News : शहर से सटे अगरसंडा स्थित Sunbeam School Ballia के प्रबंध समिति के सचिव तथा स्वास्थ्य विभाग में बतौर चीफ फार्मासिस्ट तैनात अरुण सिंह दुनिया में नहीं रहे। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल अरुण सिंह ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। यह मनहूस खबर जैसे ही बलिया पहुंची, चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी। पोस्टमार्टम के बाद चीफ फार्मासिस्ट अरुण सिंह का शव उनके पैतृक गांव जाम पहुंचेगा। वहां से सनबीम स्कूल में श्रद्धांजलि और अंतिम दर्शन के बाद अंतिम संस्कार होगा।
बता दें कि गत शनिवार की सुबह अरुण सिंह सड़क हादसे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गंभीरावस्था में उनका उपचार लखनऊ मेदांता अस्पताल में चल रहा था, जहां गुरुवार की सुबह निधन हो गया। मृदुल स्वभाव के धनी अरुण सिंह के निधन की सूचना मिलते ही सनबीम स्कूल परिवार, स्वास्थ्य विभाग तथा उनके पैतृक गांव जाम रसड़ा में शोक की लहर दौड़ गई। घर-परिवार में करुण-क्रंदन व चीत्कार मचा हुआ है।

Comments