बलिया की बेटी डॉक्टर रिंकी पाठक की पुस्तक हिन्दी साहित्य और विविध विमर्श का हुआ लोकार्पण

बलिया की बेटी डॉक्टर रिंकी पाठक की पुस्तक हिन्दी साहित्य और विविध विमर्श का हुआ लोकार्पण

Ballia News : बलराम गार्डन में चल रहे 22वें पुस्तक मेले में नवोदित लेखिका और प्रख्यात समीक्षक डॉक्टर रिंकी पाठक की कृति हिन्दी साहित्य एवं विविध विमर्श का लोकार्पण हुआ। पुस्तक के लेखन में कौन सी बातें मूल में रहीं और पुस्तक में किन विमर्शों पर बात की गई है। उस पर उन्होंने अपना सारगर्भित वक्तव्य दिया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों और उपस्थित जनसमूह ने प्रखर आलोचनात्मक प्रतिभा की धनी लेखिका के भाव गाम्भिर्य और शानदार उद्बोधन के साथ ही इस विशिष्ट कृति के प्रणयन के लिए उनके प्रयास को सराहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधीश अशोक चौधरी ने कहा कि रिंकी का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। बीज वक्तव्य तथा स्वागत करते हुए विख्यात दार्शनिक डॉक्टर विद्यासागर उपाध्याय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी और अंतिम छोर पर विद्यमान बलिया जनपद अनादि काल से साहित्यिक क्षेत्र की उर्वर भूमि रहा है। भृगु संहिता के रचना से लेखक आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी , केदारनाथ सिंह, अमरकांत इत्यादि अनेक मूर्धन्य साहित्यकारों की परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य डॉक्टर रिंकी पाठक ने किया है। 

Book

यह भी पढ़े Chandra Grahan 2025 : सूतक काल शुरू, जानें इससे जुड़ी खास बातें

गोमती नदी के किनारे आयोजित इस साहित्यिक सभा में पधारें समस्त विद्वत जन का गंगा–सरयू–तमसा के संगम बलिया से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और वर्तमान में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कला संकाय के डीन प्रोफेसर पुनीत बिसारिया ने कहा कि डॉक्टर रिंकी पाठक हिन्दी साहित्य में आलोचना के क्षेत्र में एक उज्जवल नक्षत्र हैं। जिसका साक्षात् प्रमाण यह पुस्तक हिन्दी साहित्य एवं विविध विमर्श आपके हाथों में है। डॉक्टर रिंकी पाठक की सोशल मीडिया पर धारदार टिप्पणियों को देखकर मैंने उन्हें समीक्षा लिखने का सुझाव दिया , जिसे मानते हुए उन्होंने समीक्षा का एक ग्रन्थ लिखा।

यह भी पढ़े खुशी का पल : बलिया में नवनियुक्त 15 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

बड़े साब एक समीक्षात्मक अध्ययन पुस्तक की सफलता के बाद एक समीक्षक के रूप में स्थापित विद्वान लेखिका का यह अमूल्यवान ग्रन्थ उनकी आलोचनात्मक प्रतिभा को भी दर्शाता है l  यह पुस्तक शोधार्थियों और परास्नातक के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है और विश्व विद्यालय के पाठ्यक्रम हेतु उपयोगी है। ग्वांगडांग विश्वविद्यालय के पूर्व पीठाध्यक्ष प्रोफेसर गंगा प्रसाद शर्मा गुणसेखर ने कहा कि बुद्ध से करुणा स्त्रियों में आई है और  करुणा की साक्षात मूर्ति डॉक्टर रिंकी पाठक मेरे समक्ष हैं। स्त्री विमर्श की सशक्त  हस्ताक्षर सीमा मधुरिमा ने डॉक्टर रिंकी पाठक के लेख घरेलू स्त्री का मानसिक उत्पीड़न पर अपने एक रचना के द्वारा अपनी बात रखी। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर राम बहादुर मिसिर ने अद्भुत ग्रन्थ के प्रणयन पर आश्चर्य प्रकट करते हुए लेखिका की लेखनी को बहुत ही परिपक्व बताया।

इसी क्रम में सौरभ चतुर्वेदी ने भी इसी कड़ी पर अपने बात करते हुए कहा कि मैं भले ही रिंकी का सहपाठी हूं परंतु इस पुस्तक को पढ़ तो लिया पर इसको समझने की समझ  मुझ में अभी विकसित नहीं हो पाई है क्योंकि लेखिका अपने उम्र से बहुत आगे चल रही है। कार्यक्रम का प्रारंभ राजीव वत्सल द्वारा वाणी वंदना से की गई। अतिथियों ने माँ सरस्वती का वंदन किया  तत्पश्चात सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।

इस विशिष्ट कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर करुणा पाण्डेय, बहुमुखी प्रतिभा के धनी साहित्यकार  राजेश सिंह श्रेयस, उच्च अधिकारी वरुण पाठक, वेद प्रकाश द्विवेदी, डॉक्टर सत्या सिंह, शैलेन्द्र अवस्थी, सुमन अवस्थी, जय प्रकाश तिवारी, वर्तिका चतुर्वेदी, अंजू पाठक, अक्षरम आदि मौजूद रहे। अंत में कृति कृतिकार के समन्वयक वरिष्ठ साहित्य कार महेंद्र भीष्म ने अपने उद्बोधन से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करते हुए बताया कि कृति कृतिकार ऐसा मंच है, जो युवाओं को हमेशा प्रोत्साहित करता है। मंचीय समन्वयन अथर्व इंडिया अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान के संस्थापक डॉ वीबी पांडे द्वारा बहुत ही सारगर्भित और सुनियोजित ढंग से किया गया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया की बेटी डॉक्टर रिंकी पाठक की पुस्तक हिन्दी साहित्य और विविध विमर्श का हुआ लोकार्पण बलिया की बेटी डॉक्टर रिंकी पाठक की पुस्तक हिन्दी साहित्य और विविध विमर्श का हुआ लोकार्पण
Ballia News : बलराम गार्डन में चल रहे 22वें पुस्तक मेले में नवोदित लेखिका और प्रख्यात समीक्षक डॉक्टर रिंकी पाठक...
दिव्यांशा सिंह और विनीता तिवारी समेत बलिया स्वास्थ्य विभाग के मिले 15 बाबू
Ballia में वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता कार्यक्रम : 20 रुपये में करायें दो लाख का बीमा
बलिया BSA की बड़ी कार्रवाई : एक ही स्कूल की दो शिक्षिकाएं और प्रधानाध्यापक सस्पेंड, जानिएं पूरा मामला
अंकुर सिंह सुसाइड केस में बलिया पुलिस को मिली सफलता, महिला गिरफ्तार
बलिया में गंगा ने चौथी बार मचाया हाहाकार, घाघरा भी लाल निशान पार
बलिया का ऐतिहासिक धर्मस्थल : पराशर मुनि की तपोस्थली पर लगा मेला, उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला