रिश्ते का कत्ल : प्रेम प्रसंग में रोड़ा बने भाई को नाबालिग बहन ने कुल्हाड़ी से काट डाला



UP News : उत्तर प्रदेश के रायबरेली से दिल को झकझोर देने वाली खबर आई है, जिसे सुनकर हर कोई अवाक हो जा रहा है। मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव का है। यहां एक 19 वर्षीय युवक का शव खून से लथपथ उसके बिस्तर पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस नेसीओ महराजगंज प्रदीप कुमार व फोरेंसिक टीम ने गहनता से जांच शुरू की। पुलिस की जांच पड़ताल में मृतक की नाबालिग बहन ही कातिल निकली, जिसे पुलिस ने आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह बात सामने आई है कि युवक अपनी छोटी बहन (अभियुक्ता) को प्रेमी से मिलने से रोकता था, जिससे बहन खफा थी।
प्यारेपुर गांव निवासी हिमांशु पुत्र शिवमंगल निवासी नंन्दाखेड़ा बछरांवा अपने नानी लष्मीना प्यारेपुर के यहां बचपन से ही रह रहा था। शुक्रवार देर रात लगभग 2 बजे हिमांशु का शव घर के बाहर खून से लथपथ मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में मृतक की बहन ने जुर्म कबूल कर लिया और उसने ही बताया कि उसने ही कुल्हाड़ी से काटकर अपने भाई हिमांशु की हत्या कर दी है। पुलिस ने निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है। आरोपी नाबालिक बहन को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। सीओ महराजगंज ने बताया कि नाबालिग लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच पड़ताल जारी है।

Comments