Ballia News : प्रेम प्रसंग में युवक पर तेजाबी हमला, वाराणसी रेफर



बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में कुछ लोगों ने एक युवक पर तेजाबी हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से झुलसा युवक तड़फड़ाने लगा। उसे आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिवार के लोग युवक को बलिया ले गये, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बीएचयू रेफर कर दिया। घटना की असल वजह चाहे जो हो, पर चर्चाओं की फिजां में प्रेम प्रसंग की बात तैर रही है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि हुसैनाबाद गांव निवासी राजकुमार तिवारी को पड़ोसी गांव बरियारपुर निवासी दुर्गेश पाण्डेय ने फोन से ख़ेवसड स्थित पेवन का ढाला पर मिलने के लिए बुलाया। राजकुमार उक्त स्थान पर पहुंचे तो पहले से घात लगाए कुछ युवकों ने उन पर हमला कर दिया। यही नहीं, हमलावरों ने राजकुमार के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया, लेकिन तेजाब उसके बाह और पीठ पर गिरा। राजकुमार गंभीर रूप से घायल होकर तड़फड़ाने लगा। युवक को गंभीर रूप से घायल कर हमलावर भाग निकले।
तेजाबी हमले से झुलसे राजकुमार की हालत देख परिवार और पड़ोसियों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचाया। घायल युवक का उपचार वाराणसी में चल रहा है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी जयशंकर मिश्रा व कोतवाल राकेश उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे और विस्तृत जानकारी लिया। उधर, राजकुमार की दादी लहासो देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित दुर्गेश पाण्डेय पर अपने नाती को बुलाकर हमले में साजिश रचने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments