एकता तिवारी समेत बलिया के इन शिक्षकों को मिला सम्मान



बलिया : शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय एकता मंच के सौजन्य से मुरली मनोहर टाउन स्कातकोत्तर महाविद्यालय के मनोरंजन हाल सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि निदेशक उत्तर प्रदेश को-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड बाल्मीकि तिवारी रहे। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा प्रदीप भंडारी, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री राजधारी सिंह रहे।
एकता तिवारी (प्रावि अगरसंडा, हनुमानगंज), डॉ. विश्व रंजन सिंह, हरेन्द्रनाथ मिश्रा, शम्भूनाथ सिंह, हरीश्वर प्रसाद, रितु सिंह, डॉ. अंजनी शरण गुप्त, मो. अफजाल, विन्ध्याचल सिंह, डॉ. त्रिपुरारी ठाकुर, पवन कुमार यादव, अंजली तिवारी, ममता व ब्रजेश प्रसाद को सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा प्रदीप भंडारी ने कहा कि बलिया पूरे राष्ट्र को दिशा दिखाने वाला जनपद रहा है। जनपद के नागरिकों में सनातन संस्कृति के प्रति आकर्षण एवं लगाव तथा आधुनिक दौर में भी भारतीय संस्कृति की अंतरात्मा को पूरी शिद्दत से कायम रखना अनुकरणीय है। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार जनार्दन राय, राजीव उपाध्याय, बीएसए मनीष कुमार सिंह, सीटीओ आनन्द दूबे, डॉ. अशोक पाण्डेय थे।

Comments