शिक्षा मित्रों ने सीएम से लगायी गुहार : बलिया डीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजकर मानदेय वृद्धि व अन्य सुविधाओं की उठाई मांग



बलिया : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की जिला इकाई ने शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को दिया। संघ के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्र बीते 25 वर्षों से सेवा दे रहे हैं। अधिकांश शिक्षा मित्र स्नातक व बीटीसी/डीएलएड उत्तीर्ण हैं, बावजूद इसके उन्हें मात्र दस हजार रुपये मानदेय मिलता है। महंगाई के इस दौर में इतने कम मानदेय से परिवार का भरण-पोषण कठिन हो गया है। आर्थिक संकट के कारण कई शिक्षा मित्र मानसिक दबाव झेल रहे हैं और आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं।
इन मांगों पर दिया गया जोर
शिक्षा मित्रों ने मांग की कि मानदेय में बढ़ोतरी की जाए, जैसा कि राजस्थान, उत्तराखंड और हरियाणा में किया गया है। साथ ही मूल विद्यालय से स्थानांतरित शिक्षा मित्रों को पुनः उसी विद्यालय या ग्राम पंचायत में समायोजित किया जाए। महिला शिक्षा मित्रों को विवाह के बाद उनके ससुराल के जिले में समायोजित करने, उन्हें ईपीएफ व आयुष्मान योजना का लाभ देने तथा मृतक शिक्षा मित्रों के परिवार को आर्थिक सहायता के साथ एक सदस्य को नौकरी प्रदान करने की भी मांग की गई है। शिक्षा मित्रों ने यह भी मांग रखी है कि सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष तय की जाए।
इस दौरान प्रांतीय संयुक्त मंत्री अखिलेश पाण्डे, मण्डल प्रवक्ता श्यामनंदन मिश्र, जिला महामंत्री अमृत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राकेश पाण्डे, इन्द्रकेश चौहान, संजय प्रसाद, सुनील कुमार, जयप्रकाश सिंह, भृगुनाथ शर्मा, अवधेश कुमार मृत्युंजय सिंह, रणवीर सिंह, राजकुमार, हरीश शुक्ला, मंजूर हुसैन, अमित चेला, रमेश चौबे, अजय कुमार, लालजी वर्मा, राजेश प्रजापति, राम जी यादव, शिव जी यादव, हंसनाथ गिरी, अक्षयलाल, नथुनी राम रमेश यादव, वीरेंद्र कुमार, जय प्रकाश चौहान अम्ब्रेश सिंह, विनय कुमार, मनोज शर्मा, जय प्रकाश तिवारी, जगनारायण पाठक, प्रवीणा सिंह, निरुपमा सिंह, रिंकू सिंह, सरिता सिंह, इंदु पाठक, रेखा राय, माधुरी यादव रीता पांडेय, शमीम आरा, ऊषा सिंह, लक्ष्मी यादव मीरा यादव अस्मत खातून, संगीता चौहान आदि थे। अध्यक्षता फतेह बहादुर यादव व संचालन निर्भय नारायण राय ने किया।

Comments