बलिया प्रशासन LSD की रोकथाम पर करें काम, BCDA करेगा पूर्ण सहयोग : आनंद सिंह



Ballia News : बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने बाढ़ आपदा के साथ ही बलिया में पशुओं में फैल रहे लम्पी स्किन डिज़ीज़ (LSD) वायरस को लेकर जिला प्रशासन को अलर्ट किया है। BCDA ने लम्पी वायरस की दवाओं की बढ़ती मांग को देखते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पत्र देकर प्रयुक्त दवाओं की उपलब्धता पर ध्यान आकृष्ट कराया है।
जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के माध्यम से मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया है कि बलिया जनपद के विभिन्न बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं में लम्पी स्किन डिज़ीज़ (LSD) तेजी से फैल रही है। लंबे समय से जलभराव और अस्वच्छ परिस्थितियों के कारण यह रोग और अधिक फैल रहा है, जिससे किसानों एवं पशुपालकों की आजीविका पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।
वर्तमान समय में आवश्यक पशु चिकित्सा औषधियों एवं टीकों की भारी कमी देखी जा रही है। पशुपालकों को समय पर उपचार उपलब्ध न होने के कारण पशुओं को कष्ट झेलना पड़ रहा है और पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में जरूरी है कि बलिया जनपद में पशु चिकित्सा औषधियों एवं टीकों की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। गंभीर रूप से प्रभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में आपातकालीन पशु-चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाए। रोग की रोकथाम के लिए जागरूकता एवं टीकाकरण अभियान संचालित किए जाएं।
जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने यह भी कहा है कि बीसीडीए के सदस्य यह सुनिश्चित करने में पूर्ण सहयोग देंगे कि औषधियों का स्थानीय स्तर पर सही एवं पारदर्शी वितरण किया जा सकें। हमें विश्वास है कि संबंधित प्राधिकरण इस विषय पर शीघ्र ध्यान देंगे और बलिया की कृषक एवं पशुपालक समुदाय को राहत प्रदान करेंगे।

Comments