बलिया BSA की बड़ी कार्रवाई : एक ही स्कूल की दो शिक्षिकाएं और प्रधानाध्यापक सस्पेंड, जानिएं पूरा मामला



बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष कुमार सिंह ने शिक्षा क्षेत्र बेरूआरवारी के प्राथमिक विद्यालय मैरीटार के प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। बीएसए ने यह कार्रवाई खण्ड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। निलंबित शिक्षकों पर आपसी विवाद में विद्यालय का माहौल खराब करने का आरोप है। बीएसए ने दोनों शिक्षिकाओं तथा प्रधानाध्यापक के खिलाफ जांच संस्थित करते हुए 15 दिवस के अंदर रिपोर्ट तलब किया है।
सहायक अध्यापक श्रीमती अनीता यादव व श्रीमती सुनीता सिंह पर समय से स्कूल न आने और प्रधानाध्यापक द्वारा अनुपस्थित करने पर अध्यापक उपस्थिति पंजिका पर व्हाइटनर लगाकर अपना हस्ताक्षर बनाने तथा प्रधानाध्यापक को धमकी देने का आरोप है। इन पर बच्चों को मार कर स्कूल से भगाने तथा पढ़ाने की बजाय फोन चलाने का आरोप है। जांच रिपोर्ट में शिकायतें पुष्ट करते हुए जांच अधिकारी ने कहा है कि इनके द्वारा विभागीय नियमों के विरूद्ध कार्य किया जा रहा है, जिससे विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था दुष्प्रभावित व विभाग की छवि धूमिल हो रही है। जांच समिति ने रिपोर्ट में कहा है कि विद्यालय में आपसी विवाद के कारण पठन पाठन का उचित वातावरण नहीं है, जिससे छात्र संख्या में निरंतर हास हुआ है। उपस्थिति पंजिका में बार-बार सफेदा लगाकर हस्ताक्षर किये गये है। पूर्व अधिकारियों के निरीक्षण में यह स्पष्ट होता है कि ये नियमित व समय से उपस्थित नहीं होती रही है, जो विवाद का मुख्य कारण है। इनके द्वारा डायरी नियमित अपडेट न करने, बच्चों के कार्य को न जांचने तथा समय सारिणी के अनुसार शिक्षण कार्य नहीं करने लिए स्पष्ट रूप से दोषी माना गया है।
वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ सिंह पर विभागीय नियमों, अपने पदीय दायित्वों तथा अध्यापक आचरण नियमावली के विरूद्ध कार्य करने का आरोप है। विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था दुष्प्रभावित होने से छात्रों की संख्या में निरन्तर ह्रास हुआ है। इनके इस कृत्य से जनपद में विभाग की छवि धूमिल हुई है। उक्त के दृष्टिगत प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ सिंह तथा उक्त दोनों शिक्षिकाओं को बीएसए मनीष सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रधानाध्यापक को प्रावि आसचौरा( बेरूआरबारी) से सम्बद्ध किया गया है, जबकि सहायक अध्यापक श्रीमती अनीता यादव को प्रावि करमपुर (बेरूआरबारी) तथा श्रीमती सुनीता सिंह प्रावि जानपुर (बेरूआरबारी) से सम्बद्ध रहेंगी। निलम्बन अवधि में शिक्षकों को जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि देय है।

Comments