TET की अनिवार्यता से प्राथमिक शिक्षक संघ खफा, बलिया में बनीं आंदोलन की रणनीति

TET की अनिवार्यता से प्राथमिक शिक्षक संघ खफा, बलिया में बनीं आंदोलन की रणनीति

बलिया : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया की बैठक अध्यापक भवन में हुई, जिसमें सरकार और न्यायालय द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की अनिवार्यता किए जाने के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए धरना-प्रदर्शन और आन्दोलन के साथ ही सर्वोच्च न्यायालय में सरकार द्वारा पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मांग की गई।

उल्लेखनीय है कि प्राथमिक/उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की अनिवार्य कर दी गई है, जो शिक्षक हमारे सेवानिवृत्ति के निकट हैं, उनके अलावा सभी शिक्षकों को टेट पास करना जरुरी कर दिया गया। टेट पास न करने पर सेवा समाप्ति तक का प्राविधान किया गया है, जिसका सभी पदाधिकारियों ने विरोध का निर्णय लिया। इसके पहले चरण में 16 सितम्बर दिन मंगलवार को जिलाधिकारी बलिया के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा।

बैठक में 16 सितम्बर को ज्ञापन सौंपने के साथ ही संघर्ष की अगली रणनीति पर चर्चा की गई, जिसमें दिल्ली जाकर धरना देने के साथ ही प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशानुसार अक्टूबर माह में चरणबद्ध आन्दोलन किए जाने को निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़े Chandra Grahan 2025 : सूतक काल शुरू, जानें इससे जुड़ी खास बातें

कोई भी नियम-कानून बनने के बाद की तिथि से लागू होता है : जितेन्द्र सिंह
सरकार और न्यायालय द्वारा जारी इस असंवैधानिक आदेश को बेसिक शिक्षा परिषद का शिक्षक नहीं मानेगा। न्यायालय को भ्रम में रखा गया है। पूरी बात बताई नहीं गई। हमारे शिक्षक TET की परीक्षा में बैठने के ही पात्र नहीं हैं तो वो परीक्षा कैसे पास करेंगे। सभी शिक्षक संघर्ष के लिए तैयार हैं। करो या मरो की तर्ज पर संघ‌र्ष करेंगे। इस असंवैधानिक टेट की परीक्षा को पास न करने पर नौकरी से निकाले जाने के आदेश को कत्तई नहीं मानेंगे।

यह भी पढ़े बलिया में चोरी की 4 बाइक, तमंचा और कारतूस के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

बैठक में अजय मिश्र, सुनील सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह, ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्त, सुशील कुमार, तुषार कान्त राय, शाशि कान्त ओझा, अजीत पाण्डेय, अजय सिंह (द्वय), प्रवीण यादव, अशोक यादव, संगीता वर्मा, वलवंत सिंह, विनय यादव सन्तोष सिंह, समरजीत बहादुर सिंह, सुरेश आजाद ,ओम प्रकाश, प्रवीण ओझा, सतीश वर्मा, सैफुद्दीन अंसारी,कृष्ण कुमार सिंह, जय प्रकाश आदित्य यादव, नीरज सिंह, शक्ति कुमार मिश्र, अमरीश पाण्डेय राधेश्याम पाण्डेय, विजय सिंह, ओम प्रकार राय, मोहन कान्त राय, देवेश सिंह, शत्रुघन यादव, अशोक पाण्डेय, गुरुनाम सिंह,सन्तोष तिवारी और सुशील कुमार चौबे आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह और संचालन जिलामंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय ने किया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

पत्नी और बेटी को कमरे में बंद कर बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला निर्दयी बाप पत्नी और बेटी को कमरे में बंद कर बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला निर्दयी बाप
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक निर्दयी पिता ने...
बलिया में चोरी की 4 बाइक, तमंचा और कारतूस के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
बलिया की शिक्षिका मोनिका शर्मा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित, खूब मिल रही बधाई
TET की अनिवार्यता से प्राथमिक शिक्षक संघ खफा, बलिया में बनीं आंदोलन की रणनीति
भाभी की करतूत से परेशान सिपाही ने दी जान
बलिया की बेटी डॉक्टर रिंकी पाठक की पुस्तक हिन्दी साहित्य और विविध विमर्श का हुआ लोकार्पण
दिव्यांशा सिंह और विनीता तिवारी समेत बलिया स्वास्थ्य विभाग के मिले 15 बाबू