भाभी की करतूत से परेशान सिपाही ने दी जान



UP News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की के साथ मिलकर ब्लैकमेल कर रही भाभी की करतुत से परेशान हुए कांस्टेबल ने जहर खाकर जान दे दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन में तैनात नजीबाबाद की सरस्वती विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले बुलंदशहर के मूल निवासी उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल अमित कुमार वर्ष 2021 बैच के थे। अमित कुमार ने 2 सितंबर को सल्फास खा लिया था। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अमित को जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर किए गए कांस्टेबल ने सातवें दिन दम तोड़ दिया। एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया है कि सल्फास खाकर सुसाइड करने वाले सिपाही अमित के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, उसमें अमित ने अपनी भाभी और दीप्ति नाम की एक लड़की पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Comments