बलिया में तेजाब से जलाए गये युवक की मौत, इंसाफ मांगने डीएम आफिस पहुंची महिलाएं



बलिया : तेजाबी हमले में झुलसे बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव निवासी राजकुमार तिवारी (18) की मौत मंगलवार की देर रात बलिया शहर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। युवक की मौत से घर-परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
हुसेनाबाद गांव निवासी राजकुमार तिवारी को बरियारपुर (सुल्तानपुर) गांव निवासी दुर्गेश पाण्डेय ने बीते की देर रात कॉल कर खेवसर गांव के पेवन का ढाला पर मिलने के लिए बुलाया था। राजकुमार वहां पहुंचा, तभी हमलावरों ने उसे घेरकर बुरी तरह पीटा था। यही नहीं, हमलावरों ने राजकुमार की मोबाइल छिनकर सारा डाटा डिलीट करने के बाद उसके चेहरे और शरीर पर तेजाब फेंक कर जला दिया था।
गंभीर रूप से झुलसे राजकुमार को परिवार तथा गांव के लोगों ने सीएचसी बांसडीह पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में डाक्टरों ने जिला अस्पताल तथा वहां से वाराणसी के बीएचयू अस्पताल रेफर कर दिया था। वाराणसी में गंभीर हालत में राजकुमार का इलाज चल रहा था। मंगलवार को सुबह परिजन राजकुमार को बलिया शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये, लेकिन देर रात ही राजकुमार की मौत हो गयी।
पुलिस ने राजकुमार की दादी लहासु देवी की तहरीर पर बरियारपुर (सुल्तानपुर) गांव निवासी दुर्गेश कुमार पाण्डेय व चार अज्ञात पर पर मुकदमा दर्ज किया था। उधर, बुधवार की सुबह ही परिवार की महिलाएं मृत युवक के फोटो के साथ डीएम कार्यालय पहुंचकर रोते बिलखते इंसाफ की मांग करने लगी। युवक की मां सविता देवी, बहन नेहा का रो-रोकर बुरा हाल है।

Comments