प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने PM, CM और शिक्षामंत्री को भेजा अनुरोध पत्र, मांगी TET से मुक्ति



Ballia News : अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देश के क्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री भारत सरकार तथा मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में संशोधन कर अधिनियम लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को TET उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता से मुक्त करने की मांग की।
जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं महामंत्री राधेश्याम पांडे के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे शिक्षकों ने ज्ञापन के जरिये प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री के समक्ष अपनी बात रखी है। कहा है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में शिक्षक नियुक्त होने अथवा प्रोन्नति के लिए TET उत्तीर्णता को अनिवार्य किया गया था।अधिनियम लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को TET उत्तीर्ण होना अनिवार्य होने से संबंधित कोई दिशा निर्देश नहीं था न ही भारत सरकार अथवा किसी राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई की गई।
परंतु हाल में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गलत तथ्यों के आधार पर यह आदेश जारी किया गया है कि देश में शिक्षक बने रहने के लिए TET उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। इसमें मात्र 5 साल की अवशेेष सेवा वाले शिक्षकों को छूट दी गई है, परंतु प्रोन्नति में उन्हें भी छूट नहीं दी गई है। इससे प्रदेश के लाखों लाख (लगभग 8 लाख) शिक्षक/शिक्षिकाओं की नौकरी तथा प्रोन्नति पर खतरा उत्पन्न हो गया है। वहीं TET उत्तीर्ण करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दो वर्षों का समय दिया गया है। ऐसे में प्रदेश के शिक्षक/शिक्षिकाओं को TET उत्तीर्ण होना, संभव प्रतीत नहीं होता है। संगठन के माध्यम से प्रेषित अनुरोध पत्र द्वारा निवेदन किया गया है कि उक्त मामले में हस्तक्षेप कर अधिनियम में आवश्यक संशोधन कर शिक्षक/शिक्षिकाओं को TET' उत्तीर्णता की अनिवार्यता से मुक्त किया जाय।

Comments