बलिया में पड़ोसी भाभी की बहन से अफेयर का खौफनाक अंत, कभी बेटे की तस्वीर चूम रही थी तो कभी सीने से...



बलिया : बेटे का फोटो सीने से लगाकर बिलखती मां कभी न्याय की भीख मांग रही थी, तो कभी रोते-रोते गिर जा रही थी। वह कभी बेटे के फोटो को चूम रही थी तो कभी दोषियों को सजा दिलाने की मांग करने लग जा रही थी। कलेक्ट्रेट परिसर में यह दृश्य दिल को झकझोर देने वाला था, जिसे देख कर वहां मौजूद हर किसी के आंखों में आंसू आ गए। हर कोई उस मां की ममता को देखकर सिसकता नजर आया। रोंगटे खड़ा कर देने वाली यह हृदयविदारक घटना बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव से जुड़ी है।
बताया जा रहा है कि हुसैनाबाद गांव निवासी राजकुमार तिवारी (19) पुत्र उमेश तिवारी का अफेयर पड़ोसी गांव की एक युवती से था। बात शादी तक पहुंची, लेकिन ऐसा सम्भव नहीं हो सका। शादी से इनकार करने पर दोनों परिवार में विवाद चल रहा था। चर्चा है कि प्रेमिका ने मेरा न होने पर दूसरे को नहीं होने दूंगी की धमकी दी थी। आरोप है कि युवती के भाई ने फोन कर पवन का ढाला, खेवसर गांव में मिलने के लिए राजकुमार को बुलाया।
राजकुमार जैसे ही वहां पहुंचा, पहले से घात लगाए हमलावरों ने उसे न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि राजकुमार के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। लेकिन बचाव की मुद्रा में होने के कारण तेजाब उसके बांह व पीठ पर जा गिरा, जिससे वह झुलस गया। तेजाबी हमले से झुलसे राजकुमार को परिवार और पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। इलाज के दौरान राजकुमार की मौत हो गई। मामले में मृतक की दादी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब तक पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर सकीं।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments