बलिया में विद्युत विभाग की लापरवाही ने ले ली किशोर की जान



मझौवां/ हल्दी, बलिया : विद्युत विभाग की लापरवाही और डिफाल्ट सिस्टम के कारण बुधवार की रात एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत से घर-परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, सूचना पर पहुंची हल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुधवार की देर शाम हल्दी थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह निवासी आशीष पासवान पुत्र स्व. दिनेश पासवान खेत में शौच करने जा रहा था, तभी रास्ते में पहले से टूट कर गिरे विद्युत प्रवाहित तार की जद में आने से अचेत हो गया। ग्रामीणों की मदद से आशीष को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।आशीष तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई व पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। आशीष की मौत से मां चांदमुनी देवी और भाई का रोते रोते बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन विभाग की लापरवाही से लोगों की मौत हो रही है। बावजूद इसके विभाग अपनी कार्यपद्धति नहीं सुधार रहा है।
हरेराम यादव/आतीश उपाध्याय

Comments