बलिया DIET पर दो दिवसीय नवाचार महोत्सव में चमकें बेसिक के ये सितारे

बलिया DIET पर दो दिवसीय नवाचार महोत्सव में चमकें बेसिक के ये सितारे

Ballia News : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया में दो दिवसीय नवाचार महोत्सव का समापन बतौर मुख्य अतिथि शिवांकित वर्मा (खण्ड विकास अधिकारी, रसड़ा, बलिया) की उपस्थिति में हुआ। डायट प्राचार्य शिवम पांडेय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतिभागियों का आह्वान किया कि इस तरह का आयोजन बच्चों को सीखने में रोचकता उत्पन्न करता है। अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा बनाता है। कार्यक्रम में बलिया जिले के सभी शिक्षा क्षेत्रों से दो प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक तथा दो जूनियर हाई स्कूल के अध्यापकों द्वारा अपने-अपने नवाचारों को प्रदर्शित किया गया।

प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर सीयर शिक्षा क्षेत्र की मोनिका शर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जो प्रदेश स्तर पर जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगी। जबकि शिक्षा क्षेत्र बांसडीह का प्रतिनिधित्व करने वाली शिल्पा उपाध्याय को द्वितीय स्थान एवं बेलहरी शिक्षा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भानु प्रताप सिंह तथा चिलकहर शिक्षा क्षेत्र के प्रवीण कुमार कुशवाहा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इसी प्रकार जूनियर हाई स्कूल स्तर पर रसड़ा के सत्य प्रकाश सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो प्रदेश स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। शिक्षा क्षेत्र नगरा की पुष्पांजलि श्रीवास्तव को द्वितीय स्थान एवं नवानगर के विनोद कुमार सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त मिला। प्रतियोगिता के दूसरे दिवस पर माध्यमिक स्तर की प्रतियोगिता में रानी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि डायट स्तर पर राज विजय राज प्रथम रहे। मंच संचालन डायट प्रवक्ता डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता ने किया।  प्रवक्ता जानू राम, किरन सिंह एवं पवन कुमार द्वारा मूल्यांकन चार स्तरों पर किया गया।

यह भी पढ़े प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने PM, CM और शिक्षामंत्री को भेजा अनुरोध पत्र, मांगी TET से मुक्ति

कार्यक्रम प्रभारी राम प्रकाश ने शिक्षा में नवाचारों के उपयोग एवं महत्व को उल्लिखित करते हुए बताया कि सभी नवाचारी शिक्षकों द्वारा बहुत अच्छा प्रयास किया गया है। शिक्षा क्षेत्र स्तर पर इसकी प्रदर्शनी लगा कर अन्य शिक्षकों को भी लाभान्वित किया जा सकता है। उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य  शिवम पांडे ने ने सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, हलचल चौधरी, डा अशफाक, देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ रवि रंजन खरे एवं डायट कार्यालय स्टाफ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। नगर क्षेत्र के पूर्व एबीआरसी तथा एआरपी के पद पर कार्यरत रहे डॉक्टर शशि भूषण मिश्र ने भी कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़े बलिया की बेटी डॉक्टर रिंकी पाठक की पुस्तक हिन्दी साहित्य और विविध विमर्श का हुआ लोकार्पण

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

राजकुमार की मौत के बाद एक्शन में बलिया पुलिस, प्रेमिका समेत चार गिरफ्तार राजकुमार की मौत के बाद एक्शन में बलिया पुलिस, प्रेमिका समेत चार गिरफ्तार
Ballia News : प्रेम प्रसंग से जुड़े एसिड अटैक में राजकुमार तिवारी की मौत मामले में बांसडीह कोतवाली पुलिस को...
बलिया DIET पर दो दिवसीय नवाचार महोत्सव में चमकें बेसिक के ये सितारे
बलिया में विद्युत विभाग की लापरवाही ने ले ली किशोर की जान
Road Accident में घायल सनबीम बलिया के सेक्रेटरी की मौत, स्वास्थ्य विभाग में चीफ फार्मासिस्ट थे अरुण सिंह
11 September Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में पड़ोसी भाभी की बहन से अफेयर का खौफनाक अंत, कभी बेटे की तस्वीर चूम रही थी तो कभी सीने से...
प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया ने PM, CM और शिक्षामंत्री को भेजा अनुरोध पत्र, मांगी TET से मुक्ति