बलिया में 12 सितम्बर से होगा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और बीएलओ का प्रशिक्षण



बलिया : अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया है कि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं बूथ लेवल अधिकारियों के प्रशिक्षण कराए जाने हेतु तिथि निर्धारित की गई है। इस प्रशिक्षण में निर्वाचन नामावलियों से विधिक प्रावधानों, बीएलओ ऐप, ईआरओ नेट/आईटी की विविध गतिविधियों उनके दायित्व एवं कर्तव्य इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षणोपरांत संबंधित प्रतिभागियों की मूल्यांकन परीक्षा कराई जाएगी। उक्त प्रशिक्षण सत्रों की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
समस्त सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो का प्रशिक्षण 12 सितंबर को अपरान्ह 03 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में होगा। गंगा बहुद्देशीय सभागार में 16 सितंबर को प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक समस्त बीएलओ विधानसभा क्षेत्र 357 बेल्थरारोड एवं 358 रसड़ा तथा अपरान्ह 02 से शाम 05 बजे तक समस्त बीएलओ, विधानसभा क्षेत्र 359 सिकंदरपुर एवं 360 फेफना, 17 सितंबर को प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक समस्त बीएलओ विधानसभा क्षेत्र 361 बलिया नगर एवं 363 बैरिया एवं अपराह्न 02 बजे से शाम 05 तक समस्त बीएलओ विधानसभा क्षेत्र 362 बांसडीह का प्रशिक्षण गंगा बहुद्देशीय सभागार में होगा।

Comments