बलिया में प्रभारी मंत्री बोले - GST में कटौती से आमजन को बड़ी राहत, मिलेगा सीधा लाभ

बलिया में प्रभारी मंत्री बोले - GST में कटौती से आमजन को बड़ी राहत, मिलेगा सीधा लाभ

बलिया : प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने प्रेस कांफ्रेंस कर जीएसटी में हुए बदलावों की जानकारी दी। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती से आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। पहले जीएसटी की चार प्रमुख दरें 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 22 प्रतिशत थीं, लेकिन अब जरूरी वस्तुओं पर कर दरों में भारी कटौती की गई है। खाद्य पदार्थ, खाने-पीने की चीजें और शैक्षिक सामग्री (जैसे किताबें) जिन पर पहले 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था, अब उन्हें घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। किसानों के लिए भी यह राहत की खबर है।

लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन सभागार में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि उपयोगी कृषि उपकरण, खाद और बीज जिन पर पहले 18 प्रतिशत या 12 प्रतिशत टैक्स लगता था, अब उन पर केवल 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा। कहा कि हमारा देश किसानों का देश है। उनके लिए उपयोगी वस्तुओं को सस्ता बनाना हमारी प्राथमिकता है। जीवन की जितनी भी आवश्यक वस्तुएं हैं, उन पर टैक्स घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे खान-पान और आवश्यकता की जरूरी चीजें सस्ती होंगी। बताया कि 2017 से जीएसटी लागू है। पहले देश में 17 प्रकार के स्थानीय टैक्स और शेष 13 प्रकार के सेंट्रल टैक्स जैसे एक्साइज, कस्टम, वैट आदि लगते थे, जिनकी संख्या 30 से अधिक थी। जीएसटी लागू होने के बाद अब देशभर में एकीकृत कर प्रणाली से पारदर्शिता बढ़ी है।

करदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। जीएसटी के परिवर्तन से देश ऐतिहासिक लाभ होने जा रहा है। साथ ही देश की अर्थव्यवस्था में जीएसटी सुधार एक मजबूत कदम है। इसका फायदा सीधे तौर पर आम नागरिक, किसान और छोटे व्यापारी वर्ग को मिलेगा। कहा कि रोजमर्रा उपयोग की अधिकतर वस्तुओं पर जीएसटी शून्य प्रतिशत या 5 प्रतिशत है। नई जीएसटी से देश के हर परिवार को बहुत बड़ा फायदा होगा। कहा कि हमें देश को आत्मनिर्भर बनाना है, इसके लिए स्वदेशी अपनाना होगा। मेड इन इंडिया समान खरीदें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सभा सांसद नीरज शेखर, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े In Photo : प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार को मिलेगा राज्य शिक्षक पुरस्कार, बलिया में चहुंओर खुशी

 

यह भी पढ़े बलिया के महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम में संस्कृत संभाषण शिविर शुरू, जानिएं इसका लाभ

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

एकता का आधार चार : सहिष्णुता, भिन्नता का सम्मान, लचीलापन और... एकता का आधार चार : सहिष्णुता, भिन्नता का सम्मान, लचीलापन और...
बलिया : हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत कुँवर सिंह इण्टर कालेज बलिया में 'राष्ट्रीय एकता के परिप्रेक्ष्य में हिन्दी की भूमिका'...
Ballia News : प्राथमिक शिक्षक संघ ने सांसद नीरज शेखर को सौंपा मांग पत्र, जानिएं क्या मिला आश्वासन
मन:स्थली एजुकेशन सेंटर की छात्रा रिद्धि सिंह बनीं रेवती थानाध्यक्ष, बोली - जनसमस्याओं का निस्तारण सर्वोपरि
सवालों के घेरे में Ballia की जिला क्रीड़ा समिति, जेडी आजमगढ़ ने दिए पुनर्गठन का आदेश
Ballia News : नाबालिग लड़की से छेड़खानी युवक को पड़ी भारी
Ballia News : छात्रा शिवांगी शुक्ला एक दिन के लिए बनीं सुखपुरा थाना प्रभारी, दो शिकायतों का कराया त्वरित निस्तारण
Ballia News : 24 घंटे बाद मिला रितेश सिंह का शव, मची चीख-पुकार