बलिया पुलिस को मिली सफलता : शराब लूटकांड में फरार तीन इनामियां बदमाश गिरफ्तार, चौथा बाल अपचारी



बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं आपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बैरिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने शराब लूट कांड में वांछित 25–25 हजार रुपये के इनाम घोषित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
14 सितम्बर को बैरिया थाने पर वादी मुकदमा (अनुज्ञापी कम्पोजिट शराब की दुकान लालगंज दोकटी) द्वारा स्वयं की अंग्रेजी शराब कीमत लगभग पांच लाख 23 हजार रुपये को लूटे जाने के सम्बन्ध में तहरीर दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 310 (2)/352/61 (2) बीएनएस पंजीकृत किया। मामले में एक अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ तथा दूसरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई थी।
इसी क्रम में बैरिया पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक मूलचन्द चौरसिया मय पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित सोनू कुमार पासवान पुत्र चन्द्रशेखर पासवान उर्फ चन्द्रेश्वर पासवान (निवासी नैना थाना सहतवार जनपद बलिया), जयकिशन साह पुत्र राजेन्द्र साह (निवासी कुशहर थाना सहतवार जनपद बलिया) व अंकुर वर्मा पुत्र रामजतन वर्मा (निवासी कुशहर थाना सहतवार जनपद बलिया) को गिरफ्तार किया गया। तीनों पर 25–25 हजार का इनाम घोषित किया था। एक बाल अपचारी को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त व बाल अपचारी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय किया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments