बलिया में दुकानदार ने ग्राहक पर किया चाकू से हमला

बलिया में दुकानदार ने ग्राहक पर किया चाकू से हमला

Ballia News : गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी चट्टी पर स्थित मोमोज की दुकान पर गुरुवार की देर शाम को किसी बात को लेकर ग्राहक व दुकानदार के बीच कहासुनी हो गई, जिसमें दुकानदार ने ग्राहक के गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। जिससे ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से ग्राहक को इलाज के लिए भेजा।

कुरेजी निवासी पिंटू गुप्ता चट्टी पर मोमोज की दुकान चलाता है। दुकान बंद करने के समय थाना क्षेत्र के जोगीडीह, बुढऊं निवासी ग्राहक पिंटू राजभर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।आरोप है कि दुकानदार पिंटू गुप्ता ने ग्राहक पिंटू राजभर को चाकू से मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने दुकानदार पिंटू गुप्ता पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े बलिया में वाराणसी के डीजे संचालक पर मुकदमा, गंभीर हैं आरोप

Tags:

Post Comments

Comments