Ballia में युवक पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला

Ballia में युवक पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला

Ballia News : पकड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एकइल चट्टी पर एक युवक पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ। लगभग आधा दर्जन हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटकर युवक को बुरी तरह घायल कर दिया, जिससे इलाके में हड़कम्प मच गया।

सहरोजा गांव का रहने वाला अभिषेक यादव (22) अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे वह अपनी नानी की दवा लेने के लिए एक मेडिकल स्टोर पर गया था। उसी समय, पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। हमले में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया।

आस-पास के लोगों की मदद से युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल, इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। आशंका है कि हमले के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि यह हमला सोची-समझी साजिश का हिस्सा था। ग्रामीणों ने हमलावरों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

यह भी पढ़े TSCT Ballia : हनुमानगंज ब्लाक संयोजक बनें रामनारायण, रीना राय प्रवक्ता

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े 16 August ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल

 

Tags:

Post Comments

Comments