इन मुद्दों पर CM को सम्बोधित ज्ञापन बलिया DM को सौंपेगा ग्रापए

इन मुद्दों पर CM को सम्बोधित ज्ञापन बलिया DM को सौंपेगा ग्रापए

बलिया : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई द्वारा 16 सितंबर को पूर्वांह 11 बजे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित सात सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपेंगे। जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में जनपद के सभी तहसील अध्यक्ष व पदाधिकारी तथा पत्रकार मौजूद रहेंगे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से मांग पत्र में पत्रकारों के हित और सुरक्षा से जुड़े मुख्य बिंदु शामिल किए गए हैं।

मुख्य मांगों में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कार्यालय के लिए भवन का आवंटन, ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ, बीमा और पेंशन में शामिल किए जाने, पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के पूर्व सर्किल स्तर पर अनिवार्य जांच तथा तहसील स्तर पर अधिकारियों के साथ समय समय पर बैठकें आयोजित करने की मांग शामिल है।

इसके अलावा प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत पत्रकारों के परिजनों को ₹500000 (पांच लाख) तक की तत्काल सहायता तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद देने का प्रस्ताव रखा गया है। वहीं जनपद में फर्जी पत्रकारों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की भी मांग प्रमुखता से उठाई गयी है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का कहना है कि इन मांगों को पूरा होने से न केवल ग्रामीण पत्रकारों को सम्मान और सुरक्षा मिलेगी, बल्कि समाज में निष्क्रिय पत्रकार भी सक्रिय होकर समाज को लाभ पहुंचा सकेंगे। सदर तहसील अध्यक्ष श्याम प्रकाश शर्मा कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे है।

यह भी पढ़े बलिया में दर्दनाक हादसा, घाघरा के छाड़न में डूबने से युवक की मौत

Tags:

Post Comments

Comments