Ballia News : पहले शरीर, अब भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने किया नेत्र दान



Ballia News : पूर गांव निवासी प्रखर समाजसेवी भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने समाज सेवा की मिसाल कायम करते हुए अपने जन्मदिन पर नेत्र दान कर दिया है। इससे पहले वे अपने जन्मदिन पर वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में शरीर संरचना विभाग को अपना पूरा शरीर अनुसंधान एवं चिकित्सकीय कार्य के लिए दान कर चुके हैं।
भानु प्रकाश सिंह बबलू का मानना है कि “जीवन का वास्तविक सुख दूसरों के काम आने में है। मृत्यु के बाद भी यदि शरीर या उसके अंग किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान दें तो इससे बड़ी सेवा कोई नहीं।” उनके इस कदम से लोगों में न सिर्फ जागरूकता बढेगी, बल्कि रक्तदान व अंगदान के प्रति लोग प्रेरित भी होंगे। भानू प्रकाश सिंह बबलू प्रत्येक वर्ष तीन से चार बार रक्तदान करते हैं।
हर वर्ष स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन इनके द्वारा किया जाता है। इसके माध्यम से हर जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि भानू प्रकाश सिंह ने जीवन में ही नहीं, बल्कि मृत्यु के बाद भी समाजहित को प्राथमिकता दी है। गांव और क्षेत्र में उनके इस निर्णय की व्यापक सराहना हो रही है।

Comments